Multibagger Stock: आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों को 331.29 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस शेयर का नाम जूपिटर वैगन्स लिमिटेड है. 

Multibagger Jupiter Wagons Ltd Share Price: रेलवे से जुड़ी कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों को 331.29 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस शेयर का नाम जूपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) है. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इस तिमाही कंपनी ने 241 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. तिमाही नतीजों के बाद में कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया है. 

आज सुबह को मार्केट खुलते ही कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 324.95 पर पहुंच गए हैं. आज शेयर में अपर सर्किट लग गया था. सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 82.1 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, सितंबर 2022 की तिमाही में यही आंकड़ा 24.1 करोड़ रुपये था. 

कितना रहा कंपनी का रेवेन्यू?

सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 112 फीसदी बढ़कर 885.1 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 417.7 करोड़ रुपये था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 331.29 फीसदी यानी 243.50 रुपये की ग्रोथ देखने को मिली है. 31 अक्टीबर 2022 को कंपनी का शेयर 73.50 रुपये के लेवल पर था. वहीं, आज ये शेयर 317.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

कितना है कंपनी का मार्केट कैप?

कंपनी के कुल 0.91 लाख शेयरों में आज बीएसई पर 2.95 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 12,977 करोड़ रुपये हो गया.

52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल

शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 324.95 रुपये पर है. वहीं, शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 313.15 रुपये है. 

शेयर का RSI कितना है?

टेक्निकल टर्म के मुताबिक, फर्म का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 50.2 पर था, जो यह दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.

कितना है कंपनी का प्रॉफिट?

मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 143.75 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है, जिसके बाद में कंपनी का प्रॉफिट 120 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 75.45 फीसदी बढ़कर 2073 करोड़ रुपये हो गया है.

क्या है कंपनी का कारोबार?

जूपिटर वैगन्स लिमिटेड रेलवे के लिए वैगन बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है. इस समय जूपिटर वैगन्स की क्षमता 7400 वैगन्स सालाना बनाने की है. कंपनी इस साल के अंत तक अपनी कैपेसिटी को बढ़ाकर 8400 वैगन्स पर ले जाना चाहती है. कंपनी की इंटीग्रेटेड फैसिलिटी रेलवे वैगन्स, हाई-स्पीड बोगियों और रेलवे कास्टिंग की मैन्युफैक्चरिंग करना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)