देवघर (Deogarh) पुलिस ने बीते दिनों हुई छात्र की हत्या के मामले में खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या नशा , प्यार और पैसे के कारण हुई थी. छात्र एक लड़की के बात करता था, उसी लड़की से उसका दोस्त भी बात करना चाहता था. लिहाजा दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई और युवक की हत्या कर दी गई.

झारखंड के देवघर जिले (Deogarh) के नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक अज्ञात शव मिला था. शव को पुलिस ने नंदन पहाड़ स्थित तालाब से बरामद किया था. पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक का नाम आर्यन कुमार है. पुलिस अफसरों का कहना है कि आर्यन की हत्या प्यार, पैसा और दोस्ती के चक्कर में हुई है. वह नशे का आदी था और एक लड़की से बात करता था.

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 1.17%Fullscreen

इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए छानबीन शुरू की. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक युवक की दो युवकों के साथ दोस्ती थी. वह नशे का सेवन करता था. पुलिस का कहना है कि नशे के लिए ब्राउन शुगर का इस्तेमाल करता था. ब्राउन शुगर के लिए वह पैसों का लेन-देन करता था. दोस्ती, प्यार और पैसा इन तीनों के कारण आर्यन की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: जमीन बेचकर पढ़ाई के लिए भेजा था ऑस्ट्रेलिया, झगड़े के दौरान चाकू मारकर भारतीय छात्र की हत्या

सम्बंधित ख़बरें

रोते-बिलखते परिजन.
मुंह में ठूंसे पत्थर और लाठी-डंडे से पीटा… छात्र की हत्या से आरा में सनसनी 

जंगल में पार्टी, बहस और दोस्त का मर्डर... खेत में दफना दिया था शव, एनकाउंटर में आरोपियों को लगी गोली
जंगल में पार्टी, बहस और दोस्त का मर्डर… बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या की पूरी कहानी 

प्रतीकात्मक फोटो.
8वीं के छात्र की हत्या, स्कूल के ही छात्र पर लगा आरोप  

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हमलावर स्थानीय आरोपी.
‘हमसे पंगा महंगा पड़ेगा…’, पार्किंग विवाद में फार्म हाउस संचालक और छात्र की हत्या  

ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
देवघर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, दो बाइक, तीन फोन बरामद 

पुलिस ने कहा कि आर्यन किसी लड़की से फोन पर बात करता था. उसी लड़की से आर्यन का दोस्त भी बात करना चाहता था, जिसको लेकर विवाद हुआ. नशे की हालत में एक दोस्त ने दूसरे को मारा, जिसके बाद एक दोस्त तालाब में गिर गया. उसे वहीं छोड़कर बाकी सभी फरार हो गए. इससे उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने तालाब से शव को बरामद किया और उसकी शिनाख्त कराई तो वह शव आर्यन का निकला. एसडीपीओ देवघर ऋत्विक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *