पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया ह

.

aajtak.in

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 मई 2024,
  • (अपडेटेड 16 मई 2024, 2:38 PM IST)

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक कार की बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

ADVERTISEMENT

PauseUnmute

Loaded: 1.02%Fullscreen

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह हादसा सुबह करीब 7.15 बजे मारिशदा इलाके में नेशनल हाईवे-116 पर हुआ. यहां दीघा से कोलकाता जा रही बस की सामने आ रही कार से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि कार में सवार चारों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

सम्बंधित ख़बरें

उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए कार्यालय में नहीं आ रहे हैं।
4 चरण की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक के समर्थन की बात क्यों कहनी पड़ी? 

अधीर रंजन चौधरी, ममता बनर्जी
‘ममता पर मुझे भरोसा नहीं’, TMC सुप्रीमो के INDIA ब्लॉक को समर्थन देने के बयान पर बोले अधीर रंजन 

‘केंद्र में INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो बाहर से देंगे समर्थन’, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान 

हावड़ा स्टेशन पर महिला की चाकू मारकर हत्या, लोगों ने आरोपी को पकड़ा 

‘मां, माटी, मानुष’ पर अमित शाह ने ममता सरकार को घेरा, देखें न्यूजरूम 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कार चलाने वाला ड्राइवर नशे में था या नहीं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी. 

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं इस घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आज सुबह पूर्व मेदिनीपुर के मारिश्दा में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मैं पीड़ितों के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगा. राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा भी देगी.” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *