फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन की कमिटमेंट और कोशिश उनके कमाल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में साफ देखी जा सकती है. नए पोस्टर में एक्टर को बॉक्सर

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच मेकर्स साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने एक्टर के दूसरे लुक को भी रिवील कर दिया है. पहले पोस्टर में कार्तिक मिट्टी से लथपथ दिखे थे. वो लंगोट पहने भाग रहे थे. अब दूसरे पोस्टर में एक्टर का अलग ही अवतार नजर आ रहा है. नए पोस्टर में कार्तिक बॉक्सर बने हुए हैं.

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 1.19%Fullscreen

सामने आया कार्तिक का दूसरा लुक

फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन की कमिटमेंट और कोशिश उनके कमाल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में साफ देखी जा सकती है. शुरू से ही कार्तिक आर्यन और कबीर खान दोनों ने फिल्म में किरदार के लिए एक ऑथेंटिक रेसलर की फिजिक का लक्ष्य रखा था, और दूसरे पोस्टर में उस विजन को साफ देखा जा सकता है. कार्तिक आर्यन का ‘चंदू चैंपियन’ में अपने किरदार के लिए 40% बॉडी फैट से लेकर 7% तक का सफर तय किया है. यह चीज उनकी डेडीकेशन और कड़ी मेहनत को दिखाती है.

सम्बंधित ख़बरें

kartik aaryan, chandu champion
First Look: कार्तिक आर्यन का ‘चंदू चैंपियन’ लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैन्स  

डीपफेक का शिकार हुईं आलिया, कार्तिक ने किया मेट्रो में सफर, देखें मूवी मसाला  

ayushmann khurrana
बड़ी सक्सेस खोज रहे आयुष्मान खुराना, ‘स्पाई’ ट्रेंड में एंट्री बनाएगी सक्सेसफुल? 

जब कार्तिक ने 12 साल बड़ी एक्ट्रेस संग किया फ्लर्ट 

Vidya Balan New Movie
कार्तिक आर्यन ने 12 साल बड़ी एक्ट्रेस संग किया फ्लर्ट 

कड़ी मेहनत से छुड़ाएंगे छक्के

कार्तिक आर्यन ने बिना किसी शॉर्टकट या आर्टिफिशियल तरीकों के इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हासिल किया है. पोस्टर में कार्तिक की जबरदस्त बॉडी की एक और झलक मिल रही है. वो बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए हैं. उनके मुंह में माउथ गार्ड लगा है और माथे के एक साइड से खून बह रहा है. इस नए लुक ने भी सोशल मीडिया यूजर को हैरान कर दिया है. अगर पहले शक था तो अब साफ हो गया है कि ‘चंदू चैंपियन’ से कार्तिक आर्यन कुछ बड़ा कमाल करने वाले हैं.

ADVERTISEMENT

https://www.instagram.com/p/C7BImoNNivo/embed/?cr=1&v=14&wp=540&rd=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in&rp=%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fchandu-champion-kartik-aaryan-looks-amazing-as-boxer-in-second-poster-kabir-khan-tmovp-1945000-2024-05-16#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A653.5%2C%22ls%22%3A136%2C%22le%22%3A641.5999999996275%7D

कार्तिक ने छोड़ा था मीठा

कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने ट्रेन किया है. फिल्म के लिए कार्तिक एक बड़े बदलाव से गुजरे हैं. उन्होंने 8 से 10 महीने तक कड़ी ट्रेनिंग की. इसके अलावा उन्होंने 14 महीनों तक मीठा भी नहीं खाया था. फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर डायरेक्टर कबीर खान ने कार्तिक का मुंह रसमलाई से मीठा करवाया था. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’, 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *