Air Pollution In Delhi: खराब हवा की वजह से दिल्ली में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. आसमान में धुंध छाई हुई है. दमघोंटू हवा में सांस लेने के लिए दिल्ली वाले मजबूर हैं. पॉल्यूशन से कैसे बचें, आइए इस बारे में जानते हैं.

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन (Pollution) का स्तर बेहद खतरनाक हो गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. आज सुबह से ही दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील नजर आई. दिल्ली में AQI के 471 के पार पहुंच गया है. दिल्ली के मुनिरका में पॉल्यूशन का स्तर 499 के पार पहुंच गया गया. बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आपात बैठक बुलाई है. दिल्ली में पॉल्यूशन से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए…
प्रदूषण की गिरफ्त में दिल्ली, बीजेपी का आरोप- सीएम ‘राजनीतिक पर्यटन’ में व्यस्त
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ऐसे समय ‘राजनीतिक पर्यटन’ में व्यस्त होने का आरोप लगाया, जब राष्ट्रीय राजधानी के लोग गंभीर वायु प्रदूषण का सामना कर रहे हैं. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की निष्क्रियता और संवेदनहीनता की वजह से दिल्ली ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गई है.
– सचदेवा ने कहा कि आनंद विहार में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 700 तक पहुंच गया है. सिर्फ कल (बृहस्पतिवार को) ही पंजाब में पराली जलाने की करीब 1600 घटनाएं सामने आईं. दिल्ली के लिए अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक हैं. सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ‘स्मॉग टावर’, ‘एयर प्यूरिफायर’ और पानी का छिड़काव करने वाले यंत्रों की स्थिति के बारे में पूछ. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश केजरीवाल राजनीतिक भ्रमण करने में व्यस्त हैं और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं है.
– दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते पॉल्यूशन पर इमरजेंसी मीटिंग के बाद कहा कि युद्ध स्तर पर दिल्ली सरकार काम कर रही है. ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है. जरूर कदम उठाए जा रहे हैं. अगले 15 दिन बेहद अहम हैं.
– अगर कोई दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाली गाड़ी सड़क पर चलाता हुआ मिला तो उसके ऊपर मोटर व्हीकर एक्ट, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. नियम तोड़ने वाले पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
– दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस साल दिल्ली में 200 से ज्यादा दिनों तक अच्छी एयर क्वालिटी देखी गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले 15 दिन बेहद अहम हैं. एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए सरकार तमाम पहल कर रही है. एयर पॉल्यूशन की समस्या पूरे उत्तर भारत में है. इसके लिए केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई होगी. इस पर सभी राज्यों और केंद्र को मिलकर काम करना होगा.
– एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पॉल्यूशन और खतरनाक स्तर पर पहुंचा तो दिल्ली में ऑड-ईवन भी लागू किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली NCR में नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में वर्क फ्रॉम होम भी लागू किया जा सकता है.
– दिल्ली के प्रदूषण का असर अब लोगों की सांसों पर पड़ने लगा है. AQI लगातार बढ़ता जा रहा है. पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार को दिल्ली में ग्रैप 3 लागू करना पड़ा. ग्रैप 3 के तहत गैर-जरूरी निर्माण और तोड़-फोड़ के काम पर रोक शामिल है. दिल्ली NCR में BS-3 वाले पेट्रोल वाहन और BS-4 वाली डीजल गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक है.
– राजधानी में डीजल से चलने वाले व्यवसायिक ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली के 300 किलोमीटर के अंदर प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्रियल यूनिट और थर्मल पावर प्लांट पर नजर रखी जाएगी और कार्रवाई भी हो सकती है.
– बिना PUC वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान तेज़ करने के आदेश हैं. रोड कटिंग, मरम्मत या गैर-जरूरी सड़क निर्माण पर भी बैन है. होटल और रेस्टोरेंट के तंदूर में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से रोक लग गई है. दिल्ली में डीजल जेनेरेटर सेट्स के व्यवसायिक और घरेलू इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है.
वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राज्य और केंद्रीय सरकार मिलकर काम करे तभी कुछ हो सकता है. दिल्ली बहुत छोटा शहर है. ऐसा दिल्ली की सरकार क्या करे कि पूरे उत्तर भारत का पॉल्यूशन रुक जाए. नोएडा, गुड़गांव में क्या हो रहा है, ये कोई नहीं बोल रहा है.
– बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है. दिल्ली के स्मॉग टावर पर ताला लगा हुआ है और ना ही वो चल रहा है. दिल्ली के लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. पहले कहते थे कि पंजाब में पराली की वजह से हो रहा है अब तो पंजाब में आपकी सरकार आ गई है. इन लोगों ने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया है.
– प्रदूषण से बचने के कई तरीके भी हैं, जिनमें सबसे अहम मास्क का इस्तेमाल करना है. इसके साथ ही बेवजह बाहर नहीं जाने से भी इसके खतरे को टाला जा सकता है. साथ ही निर्माण कार्य, गाड़ियों और डीजल जेनसेट का इस्तेमाल घटाकर भी प्रदूषण के असर को कम किया जा सकता है. प्रदूषण में बाहर टहलने या कसरत करने की बजाय घर में ही योग और ध्यान कर सकते हैं.
– दिल्ली में एयर पॉल्यूशन बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार चला गया है. हवा में घुला ये प्रदूषण जानलेवा भी साबित हो सकता है क्योंकि प्रदूषण की वजह से सांस से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं.
पॉल्यूशन किडनी पर भी असर डालता है. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रदूषित हवा में पाए जाने वाले कार्बन से किडनी के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है. एयर पॉल्यूशन से दिल की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं जिनमें हार्ट फेल होना और हाइपरटेंशन शामिल हैं.
– प्रदूषित हवा हमारे दिमाग को भी प्रभावित करती है और इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर होता है और उन्हें बोलने में परेशानी होने लगती है. प्रदूषण की वजह से गर्भवती महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होती है और इसका असर बच्चे पर भी पड़ता है. प्रदूषण की वजह से गर्भवती महिला की प्री-मेच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ सकता है. प्रदूषण की वजह से स्किन संबंधी कई बीमारियां होती है जैसे त्वचा में रूखापन और जलन हो सकती है.