PM Modi Write Letter: पीएम मोदी ने अपने पत्र में  छत्तीसगढ़ के कांकेर की अकांक्षा नाम की लड़की को धन्यवाद दिया है. यह लड़की चुनावी सभा में पीए मोदी का स्केच बनाकर लाई थी. 

Narendra Modi Letter to Girl: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनावी सभा के दौरान आकांक्षा नाम की एक बच्ची से जो वादा किया था, उसे अब पूरा किया है. दरअसल, पीएम मोदी का कांकेर में चुनावी सभा का कार्यक्रम था. वह जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तब उनकी नजर पोस्टर थामे एक बच्ची पर पड़ी. इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच बना हुआ था. उन्होंने जब बच्ची के हाथों में अपना स्केच देखा तो बहुत खुश हुए और बोले- स्केच पर अपना पता लिख दो, मैं पत्र लिखूंगा. अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा निभाते हुए आकांक्षा को पत्र लिखा है. 

शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने पत्र में  छत्तीसगढ़ के कांकेर की अकांक्षा नाम की लड़की को धन्यवाद दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि रिय अकांक्षा, शुभकामनाएं और आशीर्वाद. आप कांकेर के कार्यक्रम में जो स्केच लाई थीं. वह मेरे पास पहुंच गई है. इस प्यारे भाव के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.

नई दिशा

उन्होंने आगे लिखा कि आप बड़ी सफलता के साथ आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं के साथ अपने परिवार, समाज और देश को गौरवान्वित करें. आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं. पीएम ने आगे लिखा कि आप जैसी युवा बेटियों के लिए अगले 25 वर्ष महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. इन वर्षों में, हमारी युवा पीढ़ी, विशेषकर आप जैसी बेटियां, अपने सपने पूरा करेंगी और देश के भविष्य के लिए एक नई दिशा प्रदान करेंगी..

उज्जवल भविष्य

पीएम ने लिखा कि भारत की बेटियां देश का उज्ज्वल भविष्य हैं. यह स्नेह और अपनत्व, जो मुझे आप सभी से प्राप्त होता है, राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है. हमारा लक्ष्य अपनी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुसज्जित राष्ट्र बनाना रहा है.

छत्तीसगढ़ में मिला प्यार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के लोगों से बहुत प्यार मिला है. राज्य के लोगों ने भी देश की प्रगति के मार्ग में उत्साहपूर्वक योगदान दिया है.