Madhya Pradesh Assembly Polls 2023 Live Update 4th October: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें…

16:51 PM

‘कांग्रेस को अवसर देना बड़ा संकट’

पीएम मोदी ने कहा कि 3 दिसंबर को बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस की असली सिर-फुटव्वल होगी. कांग्रेस को अवसर देना बहुत बडा संकट होता है. राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस ने राज्य का क्या हाल कर दिया है. कांग्रेस मतलब घोटाला, कांग्रेस मतलब दलित आदिवासियों पर अत्याचार. ये सब कांग्रेस का चरित्र बनकर खून में बस गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोंपू ही है. कांग्रेस के पास विकास का कोई रोडमैप नही है. कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं और डॉयलाग भी फिल्मी हैं. घोषणा भी फिल्मी है, पूरा किरदान ही फिल्मी है. 

‘जनता को बीजेपी पर भरोसा’

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ही है, जिसने एमपी को कृषि और औद्योगिक विकास किया है. भाजपा पर मध्यप्रदेश की जनता का भरोसा है. बीजेपी सबसे बडा राजनीतिक दल है. बीजेपी सरकार ने देश को विश्व में पांचवे नंबर की आर्थिक शक्ति बना दिया है. बीजेपी ने कोरोना के दौरान देश को पिछडने नहीं दिया है. आज भारत के गौरव को नई बुलंदी और पहचान मिली है.

15:11 PM

मध्य प्रदेश में बागी बढ़ा रहे सभी दलों की टेंशन

मध्य प्रदेश में टिकट न मिलने पर बागी हुए नेता हर पार्टी की टेंशन बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस के 39 बागी प्रत्याशियों के 6 साल के निष्कासन पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि उसकी पार्टी में कोई बागी नहीं है और सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी शीशे में देखे अपना चेहरा देखे. बीजेपी के 125 दिग्गज नेता पहले भी ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस से 50 गुना ज्यादा बीजेपी में विद्रोह है. ऐसे में बीजेपी के नेता कांग्रेस पर नहीं बल्कि खुद अपनी पार्टी पर ध्यान दें. 

15:10 PM

‘मध्य प्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य है’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश करता है तो भारत उसे सीमा के इस पार और जरूरत पड़ने पर उस पार भी खत्म कर सकता है. सिंह भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट के अंतर्गत खनेता गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार लाल सिंह आर्य के लिए प्रचार करते हुए एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ रहा है. कांग्रेस के शासनकाल में विदेशों में लोग कहते थे कि भारत कमजोर देश है. दुनिया हमारी बातों को बहुत गंभीरता से नहीं लेती थी. उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदल गई है और अगर भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ कहता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है. उन्होंने कहा कि अब आपका भारत कोई कमजोर देश नहीं है. दुनिया की कोई भी ताकत भारत को धमकी देने की हिम्मत नहीं कर सकती. 

सिंह ने कहा, ‘अगर कोई किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश करता है तो भारत उन्हें सीमा के इस तरफ खत्म कर सकता है और जरूरत पड़ने पर सीमा के दूसरी तरफ भी उन पर हमला कर सकता है.’ उन्होंने कहा कि भिंड जिले में हर पांच परिवार में से एक व्यक्ति सेना में है. उन्होंने कहा कि वह ऐसे परिवारों का अभिनंदन करना चाहते हैं. रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्य था लेकिन देश के लोग अब कह रहे हैं कि अगर विकास देखना है तो मध्य प्रदेश जाना होगा. उन्होंने कहा, ‘यह देश का सबसे स्वच्छ राज्य है.’

राजनाथ सिंह ने कहा कि 2001-02 में मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय केवल 11,718 रुपये थी और अब 2023 में यह 10 गुना बढ़कर 1.40 लाख रुपये से अधिक हो गई है. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश की विकास दर भारत के औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश एकमात्र राज्य है जहां सरकार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत वितरित की जाने वाली समान राशि के अलावा अपने खजाने से प्रति वर्ष 6,000 रुपये देती है.’ सिंह आज भिंड जिले में दो और रैलियों को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.

13:54 PM

ईडी, सीबीआई, आईटी छापेमारी पर खरगे ने बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ईडी, सीबीआई, आईटी की छत्तीसगढ़ में छापेमारी का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना है, लेकिन पार्टी वहां और मध्य प्रदेश में जीत हासिल करेगी. बता दें कि मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

13:44 PM

MP कांग्रेस का एक्शन, पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर 39 नेताओं को किया निष्कासित

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 39 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख कमल नाथ के निर्देश पर इन 39 नेताओं को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ये निष्कासित नेता या तो स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में या बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिन प्रमुख नामों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (आलोट), पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार (महू), पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह (नागौद), प्रदेश पार्टी प्रवक्ता अजय सिंह यादव (खरगापुर), नासिर इस्लाम (भोपाल उत्तर) और अमीर अकील (भोपाल उत्तर) शामिल हैं. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को चुनाव होंगे. जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है, वहीं विपक्षी कांग्रेस भगवा पार्टी को सत्ता से बाहर करने का प्रयास कर रही है.

12:25 PM

भाजपा भोपाल में अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश कर रही

भोपाल पिछले तीन दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़ में तब्दील हो गया है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल इसे हल्के में नहीं ले सकता क्योंकि कांग्रेस ने पिछली बार राज्य की राजधानी में सात में से तीन सीट जीतकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. भोपाल जिले में सात विधानसभा सीट हैं, जिनमें से छह शहर के भीतर हैं। भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य और नरेला शहरी सीट हैं, हुज़ूर और गोविंदपुरा को अर्ध-शहरी और बैरसिया को ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है. भाजपा ने 2018 में जिले में चार सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने भाजपा से दो सीट भोपाल मध्य और भोपाल दक्षिण-पश्चिम छीनकर तीन सीट पर जीत हासिल की थी. शहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी हैं। यह 2018 में दो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा में भेजने वाला मध्य प्रदेश का एकमात्र शहर था। इस चुनाव में भोपाल उत्तर से आरिफ अकील और भोपाल मध्य से आरिफ मसूद ने चुनाव जीता था.

11:31 AM

कमलनाथ और दिग्विजय ‘मेरे अपने’ के झगड़ते किरदारों की तरह: शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दोनों 1971 में आई गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरे अपने’ के हर समय झगड़ने वाले किरदार ‘श्याम’ और ‘छेनू’ की तरह हैं, न कि शोले के ‘जय’ और ‘वीरू’ जैसे दोस्तों सरीखे. कमलनाथ और दिग्विजय का नाम लिए बगैर शिवराज ने कहा,’कांग्रेस नेता उन्हें जय और वीरू (शोले में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र द्वारा निभाए गए किरदार) कहते हैं। लेकिन वे वास्तव में श्याम और छेनू (मेरे अपने में विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा निभाए गए किरदार) हैं, जो अपने क्षेत्रों में प्रभुत्व बनाए रखने के लिए हर समय लड़ते रहते हैं.’ सतना में संवाददाता सम्मेलन में शिवराज ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबले के लिए बनाया गया कांग्रेस और 25 अन्य दलों का विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) आकार लेने से पहले ही बिखर गया है.

08:46 AM

अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा आज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. अमित शाह ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार पर करेंगे. इस दौरान अमित शाह 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और 2 रोड शो भी करेंगे. अमित शाह दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और दोपहर 12.40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.35 बजे करैरा विधानसभा के सिरसौद में, दोपहर 1.45 बजे मानपुरा, दोपहर 2 बजे भौंती में रथसभाएं, दोपहर 2.15 बजे पगारा में स्वागत, दोपहर 2.30 बजे ढाला में स्वागत, दोपहर 2.40 बजे बदरवाद में रथसभाओं को संबोधित करेंगे.

08:46 AM

अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा आज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. अमित शाह ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार पर करेंगे. इस दौरान अमित शाह 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और 2 रोड शो भी करेंगे. अमित शाह दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और दोपहर 12.40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.35 बजे करैरा विधानसभा के सिरसौद में, दोपहर 1.45 बजे मानपुरा, दोपहर 2 बजे भौंती में रथसभाएं, दोपहर 2.15 बजे पगारा में स्वागत, दोपहर 2.30 बजे ढाला में स्वागत, दोपहर 2.40 बजे बदरवाद में रथसभाओं को संबोधित करेंगे.

08:27 AM

कांग्रेस को खरगे से एमपी में कमाल की उम्मीद

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज मध्यप्रदेश दौरे पर जाएंगे. – महाकौशल क्षेत्र के कटंगी और शहपुरा में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे. सुबह 10:30 बजे बालाघाट जिले के कटंगी पहुंचेंगे. सुबह 10:45 बजे कटंगी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:00 बजे से कटंगी से रवाना होंगे. दोपहर 12:45 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी पहुंचेंगे और दोपहर 1:00 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में जनसभा करेंगे. दोपहर 2:00 बजे शहपुरा से रवाना होंगे.