Breaking News 4 November: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. यहां हर अपडेट जानिए.

18:25 PM

यूपी सरकार का दावा, प्रदेश की 44 हजार से ज्यादा सड़कों को किया गया गड्ढामुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा कि 2023-24 में अब तक 44 हजार से ज्यादा सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने में सफलता अर्जित की है. सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए गड्ढामुक्ति अभियान के साथ ही नवीनीकरण और रीस्टोरेशन के कार्य को अंजाम दिया गया है. इनमें लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ राष्ट्रीय मार्ग, मंडी परिषद, नगर विकास, ग्राम्य विकास विभाग समेत कुल 10 विभागों ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया है. प्रदेश सरकार ने 2023-24 के लिए 51 हजार से ज्यादा सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही करीब 34 हजार रोड्स के नवीनीकरण या रीस्टोरेशन का भी लक्ष्य है. इस तरह कुल मिलाकर करीब 85 हजार से ज्यादा सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

17:45 PM

‘विपक्ष को मारने से मुल्क मजबूत नही होगा’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अबदुल्ला ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईडी डर पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसा बोवोगे, वही काटोगे. एक दिन इनके साथ भी वही होगा. विपक्ष को मारने से मुल्क मजबूत नहीं होगा. विपक्ष जरूरी है.

17:15 PM

प्रदूषण फैलाने वाली 5,000 कारों का चालान काटा गया, फिर भी एनसीआर बना ‘गैस चैंबर’

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) प्रदूषण के कारण गैस चैंबर में तब्दील हो गया है. हालात संभालने के लिए दिल्ली और नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है. आंशका जताई जा रही है कि दिल्ली, नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं. गाजियाबाद के लोनी इलाके में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है. ग्रेटर नोएडा में भी यही हाल है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में भी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक एक्यूआई 500 के पास पहुंच गया है.

16:43 PM

आईएनएस गरुड़ पर बड़ा हादसा

कोच्चि में नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस गरुड़ पर जमीनी रखरखाव जांच के दौरान चेतक हेलीकॉप्टर से हुई दुर्घटना में नौसेना के एक नाविक की जान चली गई.

15:37 PM

आईडीएफ मिसाइलों ने हमास नेता इस्माइल हानियेह के गाजा स्थित घर पर किया हमला

हमास से संबद्ध अल-अक्सा रेडियो ने बताया कि इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के ड्रोन ने शनिवार को गाजा में आतंकवादी समूह के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह के घर पर एक मिसाइल दागी. हालांकि, हनियाह हमले के समय मौजूद नहीं थे. वह 2019 से गाजा पट्टी में नहीं हैं और तुर्की, कतर और ईरान के बीच यात्रा करते रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि हनियेह तेहरान में स्थानांतरित हो गया है. आईडीएफ ने अभी तक मिसाइल हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. किसी के हताहत होने या घायल होने की भी कोई खबर नहीं है.

14:34 PM

कांग्रेस ने महादेव का नाम खराब किया: अनुराग ठाकुर

महादेव ऐप केस को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने महादेव का नाम खराब किया है. कांग्रेस का पेट जल्दी नहीं भरता है. कांग्रेस विदेशी पैसे से सत्ता चाहती है. कांग्रेस सट्टे से सत्ता चाहती है

14:02 PM

PAK आर्मी ने मारे 9 आतंकी

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आज आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान आर्मी ने कड़ी कार्रवाई की है और अब तक 9 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकी आज सुबह मियांवाली एयरबेस में घुस गए थे.

13:28 PM

हल्के में नहीं छोड़ूंगा, मानहानि का केस करूंगा: एल्विश यादव

एल्विश यादव ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर निशाना साधा है. एल्विश यादव ने कहा कि मेनका गांधी को हल्के में नहीं छोड़ूंगा. उनके खिलाफ मानहानि का केस फाइल करूंगा.

12:39 PM

लखीमपुर खीरी में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

यूपी के लखीमपुर खीरी में भारी हंगामा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया है. लोग सड़क पर शव रखकर बवाल कर रहे थे. उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

11:12 AM

बवाना की फैक्ट्री में भीषण आग

दिल्ली में बवाना की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. लोगों से आग वाली जगह से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है.

10:40 AM

फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट में 6 की मौत

महाराष्ट्र में रायगढ़ की एक फार्मा फैक्ट्री में बीती रात ब्लास्ट हुआ. जिसकी वजह से आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. एनडीआरएफ ने 6 शवों को बरामद किया है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

10:15 AM

बीएचयू छेड़खानी मामले में पुलिस का एक्शन

बीएचयू छेड़खानी मामले में 2 लड़कों को पुलिस ने उठाया है. शक के आधार पर लड़कों से पूछताछ की जा रही है. दोनों लड़कों को संदिग्ध बताया जा रहा है. लंका थाने में दोनों लड़कों से पूछताछ की जा रही है.

09:45 AM

SSB जवान ने खुद को मारी गोली

बिहार के बेतिया में एसएसबी जवान ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने खुद को गोली मार ली. वह 47वीं बटालियन का जवान था. खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. मृतक जवान का नाम राजकुमार चौधरी है. वह असम के तेजपुर थाना इलाके का रहने वाला था.

09:20 AM

मियांवाली एयरबेस खास क्यों?

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब में मियांवाली एयर बेस है. चीन से मिले चेंगडु-7, F-7P लड़ाकू विमान, होंगदू जीएल-8 और K8 ट्रेनर विमान का फारवर्ड बेस है. बीते 9 मई को इमरान खान के समर्थकों ने भी मियांवाली एयर बेस पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी.

08:47 AM

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला

पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला हुआ है. मियांवाली एयरबेस में दहशतगर्द घुस गए हैं. कल ही आतंकियों ने पाकिस्तानी आर्मी की गाड़ी पर भी हमला किया था. जिसमें 14 सौनिकों की मौत हो गई थी.

08:21 AM

दिल्ली-NCR में कहां कितना AQI?

दिल्ली में ओवरऑल AQI 413 के आस-पास रिकॉर्ड किया गया. अलग-अलग जगहों पर AQI 400 के पार हो गया है. सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड दिल्ली का शादीपुर है, जहां AQI 451 दर्ज किया गया. मुंडका में 424, बुराड़ी में 408, वजीरपुर में 443, बवाना में 434, आनंद विहार में 448, रोहिणी में 415, फरीदाबाद में 449, नोएडा में 406, गुरुग्राम में 383 और फरीदाबाद में 449 AQI दर्ज किया गया.

08:00 AM

पॉल्यूशन से आंखों में हो रही जलन

नोएडा में रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि पॉल्यूशन से बने हालात डराने वाले हैं. AQI 400-500 तक पहुंच गया है. इसकी वजह से काफी दिक्कत हो रही है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आंखों में जलन भी महसूस हो रही है. सरकार को इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.

07:23 AM

दिल्ली के आनंद विहार में 448 पहुंचा AQI

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ कैटेगरी में है. आनंद विहार में आज भी धुंध छाई हुई दिखाई दी. आनंद विहार में आज AQI 448 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सेंट्रल दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 385 है.

07:04 AM

सुनक-जायद से PM मोदी ने की बात

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से बात की. इस दौरान मिडिल ईस्ट के हालात को लेकर चर्चा हुई. आतंकवाद और सुरक्षा हालात को लेकर बातचीत हुई. हमास और इजरायल के बीच जंग लगातार जारी है. इजरायल गाजा में घुसकर आतंकियों को मार रहा है.

06:35 AM

हमास पर प्रचंड प्रहार

गाजा पट्टी में हमास की सुरंगों पर IDF ने जबरदस्त हमला किया है. कई आतंकियों के मारे जाने का दावा है. 29 दिनों के युद्ध में अब तक 9 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा सुरंग से निकल रहे आतंकियों को निशाना बनाया गया है. हमास के 10 कमांडर ढेर करने का दावा किया जा रहा है.

06:00 AM

दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर

दिल्ली और NCR के इलाके में सांसों पर आपातकाल है. दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के करीब पहुंच गया है. बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद हैं. ग्रैप 3 लागू हो चुका है.