MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस दौरान करीब 385 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. 

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस दौरान करीब 385 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. वहीं विधायक बनने की रेस में  2568 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे. प्रदेश के सतना जिले में सबसे ज्यादा 124 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं.

जानिए नामांकन के बारे में जानकारी
– 2568 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
– सबसे ज्यादा  124 कैंडिडेट सतना जिले में
– 385 नॉमिनेशन फॉर्म लिए गए वापस
– 526 नामांकन निर्वाचन आयोग ने किया कैंसिल
– जबलपुर संभाग में सबसे अधिक 402 प्रत्याशी 
– सबसे कम 68 शहडोल संभाग में प्रत्याशी

कब शुरू हुआ था नामांकन
बता दें कि 21 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा किए गए थे. 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई थी. कल गुरुवार 2 नवंबर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी. अब 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

अमित शाह ने मनाया रुठों को 
गौरतलब है कि हाल ही में अमित शाह एमपी दौरे पर आए थे. बीजेपी के रुठों को मनाने के लिए खुद केंद्रीय गृहमंत्री ने उनसे बात की थी. अमित शाह के साथ ही तमाम बड़े नेता डैमेज कंट्रोल के लिए उतरे थे. इसका नतीजा ये रहा कि बीजेपी के बागी मान गए. अब वे पार्टी का गणित नहीं बिगाड़ेंगे. वहीं कांग्रेस बागियों के मनाने में सफल नहीं हुई है, जो कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं.

बुरहानपुर में बीजेपी को बड़ा झटका 
वहीं बीजेपी के लिए बुरी खबर ये है कि बीजेपी पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. हर्षवर्धन सिंह ने पार्टी की सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा का पत्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा को भेजा है. विधानसभा चुनाव से पहले हर्षवर्धन का इस्तीफा बीजेपी को बुरहानपुर में बड़ा झटका माना जा रहा है. वो निर्दलीय ही मैदान में हैं, औऱ नामांकन भी वापस नहीं लिया है.