Rajasthan Election news: राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. दिल्ली से सांसद और अभिनेता मनोज तिवाडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरा.

Rajasthan Election: राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. दिल्ली से सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरा, तिवारी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा अब राजस्थान के जनता के फैसले की घड़ी आ गई है, पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने जो भ्रष्टाचार करे है. उसके खिलाफ प्रदेश की जनता वोट डालकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी. राजस्थान भ्रष्टाचार में अव्वल स्थान पर आ गया है, चाहे बात महिला अत्याचार की हो या पेपर लीक सहित अन्य घोटालों की.
कांग्रेस सरकार वर्तमान समय को लेकर बहस करने के लिए तैयार नहीं है, कांग्रेस के वही घिसे पिटे पुराने मुद्दों को लेकर बहस करना चाहती है. प्रदेश में बच्चा जन्म लेते ही 71 हज़ार रुपये का कर्जदार बनता है. उदयपुर सहित अन्य घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार किया है, कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टिकरण की नीति अपनाती आई है. इसका खामियाजा उसे इस चुनाव में भुगतना ही पड़ेगा. कांग्रेस सरकार तो हमास आतंकियों का समर्थन करती रही है, जो देश के लिए शर्मसार है. प्रदेश में पेपर लीक सहित अन्य घोटालों की जांच ED सही दिशा में कर रही है.
कांग्रेस ED की जांच से घबरा गई
कांग्रेस ED की जांच से घबरा गई है. ED सरकारी एजेंसी है, वह किसी के भी दबाव में काम नहीं करती है. कांग्रेस सरकार को प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति अपनानी चाहिए थी, जो नहीं अपनाई गई, जिसके चलते प्रदेश अन्य राज्यों से पीछड गया, इसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है. कांग्रेस की नेत्री बार-बार राजस्थान जाकर रणथम्भौर घूमने आ जाती हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर एक शब्द नहीं बोलती हैं, उनका कहना है कि नारी हूं लड़ सकती हूं, का नारा राजस्थान में फेल होता हुआ नजर आ रहा है.