Best Selling Cars: मारुति सुजुकी वैगनआर लगभग दो दशकों से भारतीय कार बाजार में मौजूद है और लगातार ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. बजट सेगमेंट में इसकी फेन फॉलोइंग अलग ही लेवल की है.

Best Selling Cars- October 2023: मारुति सुजुकी वैगनआर लगभग दो दशकों से भारतीय कार बाजार में मौजूद है और लगातार ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. बजट सेगमेंट में इसकी फेन फॉलोइंग अलग ही लेवल की है. अपने टॉल बॉय डिजाइन से इसमें बाजार में अलग पहचान बना रखी है. कम कीमत, ज्यादा माइलेज, ज्यादा स्पेस और जरुरत के फीचर्स ऑफर करने इस कार को कई बार अपडेट किया जा चुका है. यही वजह है कि आज भी इसकी बिक्री अच्छी होती.
अक्टूबर में नंबर-1 बनी वैगनआर
बीते अक्टूबर महीने में मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इससे पहले भी यह कई बार अलग-अलग महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रह चुकी है. वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर NA पेट्रोल मिलते हैं. यह सीएनजी वर्जन में भी आती है. पेट्रोल पर यह 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.
अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारें
— Maruti Suzuki WagonR: 22,080 यूनिट्स बिकीं
— Maruti Suzuki Swift: 20,598 यूनिट्स बिकीं
— Tata Nexon: 16,887 यूनिट्स बिकीं
— Maruti Suzuki Baleno: 16,594 यूनिट्स बिकीं
— Maruti Suzuki Brezza: 16,050 यूनिट्स बिकीं
— Tata Punch: 15,317 यूनिट्स बिकीं
— Maruti Suzuki Dzire: 14,699 यूनिट्स बिकीं
— Maruti Suzuki Ertiga: 14,209 यूनिट्स बिकीं
— Mahindra Scorpio-N + Classic: 13,578 यूनिट्स बिकीं
— Hyundai Creta: 13,077 यूनिट्स बिकीं
गौरतलब है कि अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में Nexon, Brezza, Punch, Scorpio-N, Scorpio Classic और Creta एसयूवी मॉडल हैं.