Sarkari Naukri: पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ऑनलाइन आवेदन वाले सभी कैंडिडेट्स को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है.

Delhi Police Constable Admit Card 2023: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2023 (पेपर- I) में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं या आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 14 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक खुली थी

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ऑनलाइन आवेदन वाले सभी कैंडिडेट्स को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है, जो विशेष रूप से कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एडमिशन सर्टिफिकेट संबंधित एसएससी क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं.

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों के फाइनल सेलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), फिजिकल और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी) और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है. अगले फेज, फिजिकल और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी) के लिए पात्रता नॉर्मलाइज्ड कट-ऑफ नंबरों द्वारा निर्धारित की जाती है.

जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 35 फीसदी स्कोर करना होगा. 

SC/ST/OBC/EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 30 फीसदी स्कोर करना होगा.

भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) कैंडिडेट्स को अगले फेज में आगे बढ़ने के लिए कम से कम 25 नंबर लाने की जरूरत है.

फिजिकल और मेजरमेंट टेस्ट (पीई एंड एमटी) के लिए एडमिट कार्ड दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी वेबसाइट https://delhipolice.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. यह ध्यान रखना जरूरी है कि PE&MT विशेष रूप से दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और यह क्वालीफाइंग नेचर का है.

जो उम्मीदवार पीई एंड एमटी पास करेंगे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे, वे फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए पात्र होंगे.

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त कुल नंबरों के आधार पर, अनारक्षित, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पूर्व सैनिकों समेत हर कैटेगरी में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग फाइनल सेलेक्शन लिस्ट बनाई जाएगी.

SSC Delhi Police Constable 2023 Admit Cards

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएं. 
  • “SSC Delhi Police Constable 2023” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने संबंधित एसएससी एरिया (जैसे, डब्ल्यूआर, एमपीआर, सीआर, एनडब्ल्यूआर, एसआर, ईआर, एनआर, केकेआर, या एनईआर) से संबंधित लिंक या आइकन पर क्लिक करें.
  • आपको जरूरी जानकारी जैसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जरूरत के मुताबिक अन्य डिटेल दर्ज करने होंगे.
  • डिटेल्स डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.