दिवाली पर जुआ खेलना: दिवाली के दिन कुछ लोग जुआ खेलते हैं. इसके पीछे लोग अपने-अपने तर्क देते हैं. इसे परंपरा का हिस्सा भी माना जाता है. आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन जुआ खेलना सही है या गलत.

Gambling on Diwali: कई लोग दीपावली के दिन शगुन के रूप में जुआ खेलते हैं. माना जाता है कि यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. पहले लोग चौसर खेलते थे, फिर समय के साथ इसमें बदलाव हुआ और अब ताश के जरिए जुआ खेला जाता है. कई लोगों का मानना है कि दिवाली के दिन जुआ खेलना शुभ होता है. वहीं कुछ लोग अन्नकूट महोत्सव के दौरान जुआ खेलते हैं. इसे लोग द्यूतक्रीड़ा दिवस भी कहते हैं और अपने अगले साल भर के भाग्य की परीक्षा लेने के लिए अन्नकूट के दिन जुआ खेलते हैं. आइए फैक्ट चैक के जरिए जानते हैं कि दिवाली के दिन जुआ खेलना चाहिए या नहीं.
दिवाली पर जुआ खेलने की परंपरा वाकई है?
दिवाली पर जुआ खेलने को लेकर परंपरा का हवाला दिया जाता है कि ऐसा सदियों से चला आ रहा है. वहीं यह भी कहा जाता है कि दिवाली के दिन भगवान शंकर और पार्वती ने जुआ खेला था, जिसमें पार्वती ने शिव को पराजित कर दिया था. तभी से ये परंपरा शुरू हुई है. हालांकि शिव-पार्वती द्वारा दिवाली पर जुआ खेलने का ठोस तथ्य किसी ग्रंथ में नहीं मिलता. ऐसे में दिवाली पर जुआ खेलने के लिए परंपरा का हवाला देना उचित नहीं लगता है.
क्यों अशुभ है जुआ खेलना?
महाभारत काल में पांडव और कौरवों के बीच खेला गया जुआ ही महाभारत युद्ध का आधार बना था. कौरवों के छल-कपट के चलते पांडव जुएं में हार गए थे और अपनी पत्नी द्रौपदी समेत पूरा राज्य भी हार गए थे. इसके बाद पांडवों को वनवास में जाना पड़ा और आखिर में भीषण महाभारत युद्ध हुआ, जिसने लाखों लोगों की जान ली. लिहाजा जुआ खेलने के बहुत गंभीर परिणाम हो सकते हैं. यहां तक कि जुआ एक ऐसा खेल है जिसके कारण इंसान तो क्या भगवान को भी कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जुआ किसी भी दिन खेलना गलत ही है. यह दुर्गुण है, जिसने समाज के एक तबके को अपनी चपेट में ले रखा है.
दिवाली के दिन ना खेलें जुआ
उस पर दिवाली जैसे बेहद शुभ दिन की बात करें तो इस दिन जुआ खेलने की गलती ना करें. दिवाली का दिन जीवन में उजाला और सकारात्मकता लाने वाला पर्व है, ऐसे में इस दिन जुआ खेलने जैसा नकारात्मक कार्य करना जीवन को अपने हाथों बर्बाद करना है. इसके अलावा भारत का कानून भी जुआ खेलने की इजाजत नहीं देता है. बेहतर है कि कभी भी जुआ खेलने जैसा गैरकानूनी कार्य ना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.)