Halal Certification Meaning: हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े पर यूपी में कड़ी कार्रवाई की गई है. लखनऊ में इस मामले में हलाल काउंसिल समेत कई कंपनियों और संस्थाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

FIR In Halal Certification Case: उत्तर प्रदेश (UP) में हलाल सर्टिफिकेशन (Halal Certification) के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर योगी सरकार सख्त दिखाई दे रही है. हलाल सर्टिफिकेशन वाली कई कंपनियों और संस्थाओं के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज हो गया है. हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज की गई है. हलाल सर्टिफिकेशन देकर प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों पर FIR हुई है. शैलेंद्र शर्मा की शिकायत पर हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि यूपी सरकार हलाल प्रोडक्ट्स पर बैन भी लगा सकती है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है.

किस-किस के खिलाफ दर्ज हुई FIR?

बता दें कि लखनऊ के थाने में हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के खिलाफ भी केस हुआ है. हलाल सर्टिफिकेशन देकर सामान बेचने वाली अज्ञात कंपनियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 120B, 153A, 298, 384, 420, 467, 468, 471 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया है.

हलाल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर क्या लगेगा बैन?

यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन लगाया जा सकता है. आरोप है कि कुछ कंपनियां हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर गड़बड़ी कर रही थीं. वो डेयरी, चीनी, नमकीन, कपड़ा, मसाले और साबुन को भी हलाल सर्टिफाइड कर रहे थे. इन प्रोडक्ट्स को हलाल होने का सर्टिफिकेट दे रही थीं. योगी सरकार ने इसका संज्ञान ले लिया है. माना जा रहा है कि कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

फर्जीवाड़े पर एक्शन शुरू

यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर फर्जीवाड़े के खेल पर एक्शन शुरू हो गया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में शैलेंद्र कुमार शर्मा नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. इस FIR में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के नाम हैं. साथ में उन संस्थाओं के भी नाम है जोकि हलाल सर्टिफिकेशन जारी करते हैं. बड़ी खबर ये है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े पर संज्ञान लिया है.