Rajasthan Assembly Election 2023: वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की डायमंड रिंग जनसभा में पहुंचते ही खो गई थी. फिर वो कहां मिली, आइए इसकी दिलचस्प कहानी पढ़ते हैं.

Vasundhara Raje Diamond Ring: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन तेजी से चल रहा है. प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के स्टार प्रचारकों के दौरे चल रहे हैं. राजस्थान के सिरोही में शुक्रवार को एक जनसभा थी. बीजेपी उम्मीदवार के सपोर्ट में ये रैली थी. इस रैली में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी पहुंची थीं. वहां वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से उतरीं और फिर जनसभा के मंच की तरफ चलीं. लेकिन अचानक फिर वह हेलीकॉप्टर की तरफ लौटने लगीं. पहली नजर में तो लोग यही समझे कि क्या कोई बात हो गई क्या? वसुंधरा राजे कहीं जनसभा किए बिना ही तो वापस नहीं जा रही हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हो गया?
वसुंधरा क्यों जाने लगी थीं वापस?
बता दें कि वसुंधरा राजे सिरोही के जवाला पहुंची थीं. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह रैली के मंच की तरफ जा रही थीं. तभी उन्होंने अपने हाथ की तरफ ध्यान दिया और देखा कि उनकी डायमंड रिंग कहीं गिर गई है. ये देखते ही वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर की तरफ वापस लौटने लगीं. फिर वसुंधरा राजे वापस हेलीकॉप्टर की तरफ गईं और वहीं ढूंढने के बाद वो डायमंड रिंग उन्हें दोबारा मिल गई.
कहां मिली डायमंड रिंग?
गनीमत रही कि वसुंधरा राजे की डायमंड रिंग हेलीकॉप्टर के पास ही मिल गई. वर्ना वसुंधरा राजे का नुकसान हो सकता था. हेलीकॉप्टर से उतरने के कुछ देर बाद ही उन्होंने देख लिया था कि हाथ में अंगूठी नहीं है. इसके बाद वसुंधरा राजे उसी रास्ते वापस हुईं जहां से होकर वह मंच की तरफ आ रही थीं. हेलीकॉप्टर के पास ढूंढने पर उनकी रिंग मिल गई.
राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?
गौरतलब है कि राजस्थान बीजेपी-कांग्रेस समेत हर पार्टी जोर-शोर से जुटी हुई है. राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. एक ही चरण में राजस्थान की सभी 200 सीटों पर मतदान हो जाएगा. जहां कांग्रेस की नजर राजस्थान की सत्ता में दोबारा वापसी करने की है तो वहीं बीजेपी चाहती है कि उसके सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. वसुंधरा राजे समर्थकों का मानना है कि अगर बीजेपी की सरकार आती है तो एक बार फिर उनकी नेता यानी वसुंधरा राजे को सीएम बनने का मौका मिल सकता है.