Breaking News In Hindi: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हम्मसे से जुड़े रहिए. यहां हर खबर का ताजा अपडेट जानिए.

13:07 PM

दिल्ली में जल्द हो सकती है पानी की भारी किल्लत

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही पानी की भारी किल्लत हो सकती है. चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फंड बंद किए. वित्त मंत्री के लिखित आदेश की बाद भी फंड जारी नहीं कर रहे. सैलरी और रूटीन कामों के लिए भी पैसे नहीं हैं. सभी ठेकेदारों ने काम करने से मना किया. आने वाले दिनों में कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है. गंदा पानी और सीवर ओवरफ्लो हो सकता है. महामारी का खतरा है. ये एक इमरजेंसी जैसे हालात हैं. जल मंत्री आतिशी ने LG से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की.

12:09 PM

सरकार को कोर्ट की फटकार

कोर्ट ने यूपी और दिल्ली सरकार से कहा कि वो प्रदूषण रोकने के लिए अपनी ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि एमकिस क्युरी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अब भी खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. पिछले 6 सालों में पहली बार नवंबर महीने में इतना प्रदूषण सामने आया है. कोर्ट सिर्फ इतना कर सकता है कि सरकारों को अपना काम करने के लिए कहे. अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तो कोर्ट को दखल देना होगा.

12:07 PM

छोटे किसानों को जरूरी मशीनें क्यों नहीं?

कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के बारे में समझाने के लिए 8481 मीटिंग हुई हैं. 984 FIR पराली जलाने पर जमीन मालिकों पर दर्ज की गई हैं. 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. 18 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है. बाकी जुर्माना भी वसूला जाना चाहिए. जस्टिस कौल ने कहा कि जहां तक हमें जानकारी है बड़े किसान पराली से भी आमदनी हासिल कर रहे हैं. छोटे किसानों को पराली से निपटने के लिए जरूरी मशीनें राज्य सरकार मुहैया करा सकती है.

12:05 PM

क्या धान की बुवाई से किसानों को रोक सकते हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या ऐसे किसानों को धान की बुवाई से रोका जा सकता है जो पराली जला रहे हैं. अन्यथा ये भी संभव है कि किसी और की मदद से फसल बेंचे. AG वेकटरमनी ने कहा कि MSP बहुत जटिल मसला है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि क्या पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना सिर्फ लगाया गया है या वसूला भी गया है. आप हमें बताएं. पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि उन्हें जुर्माना जमा करने के लिए कहा हैय कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक हमें बताए कि कितना जुर्माना वसूला गया है. कोर्ट ने पूछा कि क्या आपने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है या जमीन मालिकों पर? पंजाब सरकार के वकील ने बताया कि जमीन मालिकों पर करीब 1000 FIR दर्ज की गई है.

12:01 PM

पराली जलाने वाले किसानों से MSP पर खरीद क्यों?

जस्टिस कौल ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या ये संभव है कि जो किसान अब भी पराली जला रहे हैं, उनसे MSP पर फसल ना खरीदी जाए. आखिर कानून का उल्लंघन करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ क्यों मिले?

12:01 PM

पराली जलाने वाले किसानों से MSP पर खरीद क्यों?

जस्टिस कौल ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या ये संभव है कि जो किसान अब भी पराली जला रहे हैं, उनसे MSP पर फसल ना खरीदी जाए. आखिर कानून का उल्लंघन करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ क्यों मिले?