Deepika Padukone Abram Cute Video: वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान का दीपिका और अबराम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका अबराम का दुलार करती नजर आ रही हैं. दीपिका और अबराम का जिस जिसने भी ये क्यूट वीडियो देखा वो इस वीडियो की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाया.

Deepika Abram Video: वर्ल्ड कप भले ही खत्म हो गया है.लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए इस जोरदार मुकाबले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में दीपिका अबराम का खूब दुलार करती हुई नजर आ रही हैं.
मैच देखने पहुंचे थे रणवीर-दीपिका
दीपिका पादुकोण पिता प्रकाश पादुकोण, छोटी बहन अनीषा और पति रणवीर सिंह के साथ अहमदाबाद मैच देखने गई थीं.दीपिका और रणवीर के अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई सितारे फाइनल मैच देखने आए थे. जिसमें शाहरुख खान भी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे.
.
सुहाना को लगाया गले
इस फाइनल मैच के दौरान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शाहरुख खान के बच्चों को गले लगाते हुए और दुलार करते हुए दिखे. वीडियो में आप देखेंगे कि सुहाना अबराम के साथ दीपिका और रणवीर से मिलने गईं और दोनों ने उन्हें गले लगाया.
अबराम पर दीपिका ने लुटाया प्यार
सुहाना के साथ अबराम (Abram) भी थे. रणवीर ने झट से सुहाना से मिले तो वहीं दीपिका अबराम को देखकर खुश हो गईं. दीपिका ने अबराम को जमकर किस किया और खूब लाड किया. दीपिका और अबराम का ये प्यार भरा क्यूट वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही इस क्यूट वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
आखिरी बार इस फिल्म में आईं नजर
दीपिका पादुकोण आखिरी बार शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म में नजर आई थी. इस फिल्म में दीपिका का भले ही कैमियो था लेकिन उनके रोल ने लोगों को इंप्रेस किया. फिल्म में नयनतारा भी थी. फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया था. इससे पहले दीपिता शाहरुख के साथ ‘पठान’ में दिखीं. दीपिका इन दिनों ‘फाइटर’ फिल्म को लेकर सुर्खियो में हैं. इसमें दीपिका के साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं.