Horoscope Today in Hindi: दैनिक राशिफल के अनुसार तुला राशि के लोग घर से संबंधित कामों में सभी की सलाह जरूर लें. वहीं मेष के जातक कार्यस्थल पर सतर्क रहें. पढ़ें मेष से मीन तक का 22 नवंबर 2024, बुधवार का राशिफल.

Rashifal 22 November 2023: बुधवार को मिथुन राशि के लोगों को ऐसे कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा जिससे उन्हें प्रतिष्ठा और प्रशंसा प्राप्त होगी. वहीं धनु राशि के जो लोग फ्रैंचाइजी पर व्यापार करते हैं उन्हें ब्रांड की साख और गरिमा को बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. आइए जानते हैं सभी 12 राशि वाले लोगों के लिए 22 नवंबर 2023 कैसा रहेगा.
मेष – मेष राशि के लोगों को कार्यस्थल पर एक ही समय पर भिन्न-भिन्न तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग इस बात को कतई न भूलें कि ग्राहक कमाई का जरिया है, इसलिए उनसे लड़ने के बजाए तालमेल बनाएं. युवा वर्ग को यदि किसी क्षेत्र में विशेषज्ञ के परामर्श की आवश्यकता हो तो निःसंकोच मदद मांगे निश्चित रूप से अच्छे और बेहतर सुझाव मिलेंगे. यदि परिवार में विषम परिस्थिति चल रही थी, तो मन मस्तिष्क से परिस्थितियों का अवलोकन करते हुए घर का माहौल शांत बनाएं. सेहत में हेयर फॉल की समस्या कुछ ज्यादा बढ़ सकती है, जिसे आपको हल्के में लेने की भूल नहीं करनी है.
वृष – इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन जटिल हो सकता है क्योंकि कार्यस्थल पर वरिष्ठ लोग आपके समक्ष असंभव लक्ष्य रख सकते हैं. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं उनकी आपस में ट्यूनिंग और बेहतर होगी, जिसका असर उनको व्यापार में उन्नति के रूप में देखने को मिलेगा. युवा वर्ग की मित्र मंडली के साथ छोटी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है, माता पिता से मंजूरी लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाना अच्छा होगा. यदि परिवार से जुड़ा कोई फैसला लेने जा रहे हैं तो भावुकता के अतिरेक से बचें, इस समय आपका प्रैक्टिकल होना जरूरी है. सेहत में खाली पेट रहने से बचें, हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहेंगे तो एसिडिटी की समस्या होने की गुंजाइश कम रहेगी.
मिथुन – मिथुन राशि के लोगों को ऐसे कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा जिसमें प्रतिष्ठा व प्रशंसा की प्राप्ति होगी. जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं उन्हें योजनाओं को लागू करने से पहले पार्टनर से सहमति जरूर ले लेनी चाहिए. ग्रहों का गोचर युवाओं को भविष्य को लेकर नई दृष्टि विकसित करने में मदद करेगा, जिसका पूरा श्रेय भी आपको जाएगा. इच्छित वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए बाजार जा सकते हैं, जहां पर आपके बजट का संतुलन भी बिगड़ सकता है. सेहत में जिन लोगों को थायराइड की समस्या है उन्हें दवा तो लेनी ही है लेकिन साथ में वॉक जरूर करनी है.
कर्क – इस राशि के लोगों को आज के दिन अवसर आकर्षक प्रतीत होंगे, पीले दिखने वाली हर चीज सोना नहीं होती है इसलिए आपको भी बहुत सोच समझकर कदम बढ़ाने होंगे. यदि व्यापारी वर्ग ने निवेश से संबंधित कोई निर्णय लिए थे, आपको कुछ और समय का इंतजार करना चाहिए. युवा वर्ग के आसपास जो चीजें घटित हो रही है उनसे सीख लेते हुए उन बातों से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. यदि परिवार का माहौल अभी तक अशांत चल रहा था, तो लंबे समय के बाद जीवन में स्थिरता आएगी. जिसके बाद आप शांति और सुकून का अनुभव करेंगे. सेहत की दृष्टि से जो लोग लैपटॉप पर काम करते हैं, उनकी आईसाइट वीक होने की संभावना है, इसलिए आपको एक बार आई टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए.
सिंह – सिंह राशि के लोगों पर वर्कलोड बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने काम को सहकर्मियों के सहयोग से पूरे कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग प्रखर बुद्धि का प्रयोग करते हुए कठिन परिस्थितियों से चोटिल हुए बगैर बाहर आने में सफल होंगे. युवा वर्ग को भावनाओं में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते वह सही निर्णय पर पहुंचने में कठिनाई महसूस कर सकते हैं. यदि पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद चल रहा था, तो लंबे समय के बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी. काम की अधिकता के चलते यदि रूटीन बिगड़ गया था, तो उसे फिर से नियमित करें, स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या का नियमित होना जरूरी है.
कन्या – इस राशि के लोग अनावश्यक दबाव लेने से बचें, आपसे जितना संभव हो सके सिर्फ उतने ही कार्य की जिम्मेदारी लें. जिन लोग साझेदारी ने व्यापार की शुरुआत करने का विचार बनाया था, वह पार्टनर को लेकर कुछ दुविधा महसूस कर सकते हैं. युवाओं को अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए सिर्फ और सिर्फ अपने अंतर्मन की सुननी चाहिए. जीवनसाथी का सहयोग न केवल प्रोफेशनल लाइफ में बल्कि घरेलू कामकाज में भी भरपूर मिलेगा. जो लोग प्रॉपर तरह से फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें कम से कम कुछ समय के लिए प्राणायाम तो जरूर करना चाहिए.
तुला – तुला राशि के जो लोग उच्च पदवी पर है, वह आज के दिन परामर्शदाता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. कारोबार के विस्तार के लिए आपको नए बाजार की खोज करनी होगी, प्रयास करें कि आपका प्रोडक्ट अधिकतम लोगों के पास पहुंचें. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े युवाओं की समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भागीदारी रहेगी, जिसकी लोग प्रशंसा करते हुए भी नजर आएंगे. घर से संबंधित यदि कोई कार्य करने जा रहे हैं, तो काम की शुरुआत से पहले इस विषय में सभी के साथ एक बार आपको बात करनी चाहिए. सेहत की बात करें तो सुबह के नाश्ते में फल, अंकुरित अनाज, दलिया आदि का सेवन करना आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक साबित होगा.
वृश्चिक – इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर चतुर व्यक्ति से बचना होगा क्योंकि उनके संपर्क में आने से मान सम्मान के साथ रुपए पैसे की भी हानि हो सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को वित्तीय सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है. युवा वर्ग की बात करें तो वह परिवर्तन के महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं, इसलिए जो भी निर्णय ले वह बहुत सोच समझकर लें. जो लोग घर से दूर रहते हैं उन्हें फोन के माध्यम से माता-पिता के संपर्क में बने रहना है, उनसे बातचीत करके उनका हाल-चाल लेते रहें. इस राशि के छोटे बच्चों के खेलकूद पर ध्यान दें क्योंकि खेल के दौरान गंभीर चोट लग सकती है.
धनु – धनु राशि के लोगों की काम को परफेक्शन के साथ करने की जिद में वह तनाव से घिरे हुए भी नजर आ सकते हैं. जो लोग फ्रैंचाइजी पर व्यापार करते हैं उन्हें ब्रांड की साख और गरिमा को बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. युवाओं को किसी पर भी बहुत जल्दी भरोसा करने से बचना होगा, इस समय आपको झूठे और फरेबी लोगों से उचित दूरी बनाकर रखनी है. संतान के करियर के विषय में अभिभावकों को एक साथ बैठकर बातचीत करके कुछ योजना बनानी चाहिए, इसके साथ ही सेविंग भी शुरू कर देनी चाहिए. सेहत में तला भुना खाना बदहजमी का कारण बन सकता है, इसलिए सोच समझकर और सेहत को ध्यान में रखकर डिनर करें.
मकर – इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर लड़ाई के बजाए चतुराई से लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. व्यापारी वर्ग को दीर्घकालीन निवेश के बजाय अल्पकालिक निवेश पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, संभावना है कि आपको अल्पकालिक निवेश ज्यादा लाभान्वित करेंगे. अतीत की यादों को भुला देने में ही युवाओं की भलाई छिपी है, अतीत से एक सीख लेते हुए आगे बढ़ें. ससुराल पक्ष से किसी शुभ अवसर में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है, जिसमें आपकी उपस्थिति जरूरी भी होगी. सेहत में यदि लगातार वजन में गिरावट आ रही है तो सचेत हो जाए और एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
कुंभ – कुंभ राशि के लोगों को जूनियर्स के साथ अनुभव को साझा करना चाहिए, इससे उनका मार्गदर्शन होने के साथ कार्यों को करने में भी मदद हो जाएगी. यदि आपने अभी तक व्यापार का इंश्योरेंस नहीं कराया था तो अभी भी देर नहीं हुई है, जल्दी ही आपको इंश्योरेंस पॉलिसी ले लेनी चाहिए. युवाओं की अब तक की की गई मेहनत रंग लाने वाली है जिसके चलते हैं जीवन का अंधकार दूर होगा और एक नई सुबह आएगी. जो लोग वर्क फ्रॉम हम कर रहे है, उनके कार्य घरेलू कामकाज के चलते बाधित हो सकते हैं. हेल्थ में नुकीली और धारदार औजार का प्रयोग करते समय जरूरी एहतियात बरतना न भूलें क्योंकि आज आपके लहूलुहान होने की आशंका है.
मीन – इस राशि के लोग यदि स्वयं ही किसी कंपनी के संचालक है तो सभी कर्मचारियों को एक समान भाव से देखें. कारोबार से जुड़ा यदि सरकारी काम अभी भी पेंडिंग लिस्ट में शामिल है, तो उसे तत्काल ही कराये अन्यथा आपका व्यापारिक लाइसेंस कैंसिल भी हो सकता है. युवा वर्ग को समय के मोल को समझना चाहिए, इसे दूसरों के बजाय खुद के करियर को संवारने पर खर्च करें. परिवार संग निमंत्रण में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जिसमें अपनों के साथ समय व्यतीत करेंगे साथ ही सभी का मनोरंजन भी होगा. आज के दिन की बात करें तो सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी, यदि कहीं बाहर जाने की योजना है तो आप जा सकते हैं.