Toyota Investment: ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) कर्नाटक में अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. पहले से ही उसके भारत में 2 कारखाने हैं और दोनों ही बेंगलुरु के पास बिदादी में हैं.

Toyota To Invest Rs 3,300 Crore: ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) कर्नाटक में अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. पहले से ही उसके भारत में 2 कारखाने हैं और दोनों ही बेंगलुरु के पास बिदादी में हैं. तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बिदादी में ही होगा, इसके लिए कर्नाटक सरकार के साथ समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर हो गए हैं.
3,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश
MoU के अनुसार, टीकेएम बिदादी में 1 लाख यूनिट की क्षमता वाला अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 3,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी. यह प्लांट बेंगलुरु से लगभग 35 किलोमीटर की दूर बिदादी में होगा. इससे संभावित रूप से 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
क्या बोले कर्नाटक के मुख्यमंत्री?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “टोयोटा के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का घर होने पर हमें गर्व है. हम राज्य में टोयोटा के आगे के निवेश की योजनाओं के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हैं. 1997 से कर्नाटक में उनकी उपस्थिति राज्य के लगातार आकर्षक गंतव्य बने
कर्नाटक में टोयोटा उपस्थिति
गौरतलब है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कर्नाटक में बड़ी उपस्थिति है. बिदादी में इसका कार निर्माण संयंत्र है, जिसमें प्रति वर्ष 3,10,000 वाहनों निर्माण की क्षमता है.
टोयोटा की बिक्री
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की अब अच्छी बिक्री हो रही है. अक्टूबर 2023 में सालाना आधार पर इसकी कुल थोक बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 यूनिट हो गई. पिछले साल अक्टूबर (2022) में कंपनी ने डीलरों को 13,143 व्हीकल भेजे थे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी बयान के अनुसार, अक्टूबर (2023) में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20,542 यूनिट रही जबकि 1,337 यूनिट्स का निर्यात किया गया.