Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बाजी मॉल के जंगलों में सेना के जवान और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है. एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं.

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बाजी मॉल के जंगलों में सेना के जवान और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है. एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. जंगल में आतंकवादियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना की स्पेशल फोर्स और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया. मौके पर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में सेना के एक अधिकारी और जवान शहीद हो गए. आतंकियों की फायरिंग में तीन जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल के जंगल में पिछले कुछ सालों में कई एनकाउंटर हुए हैं. यह पूरा इलाका ही सेना के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. यहां के घने जंगलों में आतंकियों के छिपने के कई ठिकाने हैं.

आतंकवादी अपनी स्थिति को छिपाने के लिए दुर्गम पहाड़ों, घने जंगलों और अल्पाइन जंगलों का फायदा उठाते हैं. पिछले हफ्ते राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.