Rajasthan Election 2023: 2013 और 2018 के बाद अब 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर ऐसा होने जा रहा है कि तय कार्यक्रम के अुनसार राज्य की एक सीट पर चुनाव नहीं हो पायगा.

Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नंवबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. राज्य में सीटों की संख्या 200 है लेकिन चुनाव यहां 199 सीटों पर होगा. ऐसा ही 2013 और 2018 में हुआ था. जानते हैं इसका कारण क्या है?
पहले जानते हैं कि इस बार ऐसा क्या हुआ है जो 25 नवंबर को 199 सीटों पर ही वोट डाले जाएंगे. दरअसल गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का 15 नवंबर को निधन हो गया. वह किडनी की बीमारी से परेशान थे और उन्हें 12 नवंबर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में भी कुन्नर को उम्मीदवार बनाया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के एक चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘उम्मीदवार के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग द्वारा मतदान की नई तारीख अधिसूचित की जाएगी.’
रिपोर्ट के मुताबिक जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 52 का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने बताया कि यदि किसी मान्यता प्राप्त राज्य या राष्ट्रीय पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार की मतदान से पहले मृत्यु हो जाती है, तो रिटर्निंग अधिकारी उस सीट पर मतदान को बाद में सूचित की जाने वाली तारीख तक के लिए स्थगित कर देता है.’
साल 2013 और 2018 में भी प्रत्याशी की मौत
इससे पहले साल 2013 के विधानसभा चुनाव में चूरु विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार जे पी मेघवाल की अचानक मौत हो गई. इसलिए वहां बाकी सीटों के साथ चुनाव नहीं हो पाया.
2018 विधानसभा चुनाव में रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से 199 सीटों पर ही मतदान हो पाए.
इस बीच राजस्थान में धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. कांग्रेस और बीजेपी दे दिग्गज चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं. जनसभाओं, का सिलसिला लगा हुआ है. कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि वह सत्ता में वापसी करे जबकि बीजेपी इस बार सरकार बनाने का सपना देख रही है.