Matrize Poll Of Polls: राजस्थान-एमपी समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का पोल ऑफ पोल्स आज
देखिए और समझिए कि राज्यों के चुनाव में जनता का मूड कैसा है?

LIVE Blog
Axis My India Poll of Polls: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले सबकी नजर आज के पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) पर है. वोटिंग खत्म होने के बाद पोल ऑफ पोल्स आएगा. सबसे पहले और सबसे सटीक पोल ऑफ पोल्स आप आज ज़ी न्यूज़ पर देख सकते हैं. इससे आपको ये भी पता चलेगा कि 2024 के सेमीफाइनल में कौन भारी पड़ता दिख रहा है. जनता किस राज्य में किस पार्टी को सत्ता दे सकती है.
17:42 PM
मध्य प्रदेश में किसको मिलेगी गद्दी?
Matrize के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 00-08 सीटें मिलने का अनुमान है.
17:15 PM
छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस को 40-50 सीटें, बीजेपी को 36-46 और अन्य को 01-05 सीटें मिलने का अनुमान है.
17:11 PM
2024 में फिर जीतकर आएंगे- साध्वी
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फतेहपुर में जातिगत जनगणना पर कहा कि बीजेपी जो कहने वो करने वाली पार्टी. समय आने पर पार्टी जातिगत जनगणना पर विचार करेगी. साध्वी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2014 ,2019 से ज्यादा 2024 में सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी. हमारी सरकारें चाहती है कि जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन लोगों तक सरकार खुद चलकर उनको योजनाओं से लाभान्वित करे. उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को विकासशील से विकसित देश की तरफ ले जा रहे हैं.
16:18 PM
रामचरण पत्नी समेत पहुंचे वोट डालने
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं. अभिनेता राम चरण पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ मतदान करने पहुंचे. वीडियो जुबली हिल्स क्लब, मतदान केंद्र संख्या 149 से है.
15:58 PM
सबसे पहले कहां की काउंटिग शुरू होगी
जयपुर में 3 दिसंबर को किस्मत की पेटी सुबह आठ बजे खुलेगी. पोस्टल बैलेट और सुबह 8.30 से ईवीएम की काउंटिंग सबसे पहले किशनपोल और सबसे देरी से झोटवाडा से मिलेगी. खुशखबरी सबसे कम 16 राउंड किशनपोल और सबसे ज्यादा राउंड 26 झोटवाडा में होंगे. जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी. 38.78 लाख वोटों की काउंटिंग ईवीएम और डाकमत पत्र की 327 टेबलों पर 412 राउंड में मतगणना राजस्थान कॉलेज में 18 लाख 93 हजार 063 मतों की होगी. मतगणना कॉमर्स कॉलेज में 19 लाख 41 हजार 344 मतों की होगी. मतगणना ईवीएम मशीनों से 38 लाख 34 हजार 407 वोटों की होगी. काउंटिंग 44,355 डाकमत पत्रों की गिनती दोनों काउंटिंग सेंटर पर 97 टेबलों पर होगी.
15:27 PM
‘135 से ज्यादा बीजेपी विधायक जीतेंगे’
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, 135 से ज्यादा विधायक भाजपा के चुनकर आएंगे. एक मजबूत सरकार होगी जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं.
15:25 PM
झुंझनूं में ऐसी है मतदान की तैयारी
झुंझनूं में विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है. झुंझुनूं में 3 दिसंबर को सेठ मोतीलाल कॉलेज में मतगणना होगी. मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक को आज पोस्टल बैलेट के ETPBMS सिस्टम की मतगणना को लेकर प्रशिक्षण सूचना केंद्र स्थित सभागार में शुरू हुआ. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रभारी घनश्याम गोयल ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतगणना कराए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पोस्टल बैलट के ETPBMS सिस्टम की मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक घनश्याम गोयल ने बताया कि जिले में करीब 28 हजार सेवा नियोजित मतदाता हैं, जिन्हें ETPBMS सिस्टम की मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. 75 टेबल पर पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी, जिसको लेकर मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्य मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों को करवाया जा रहा है.
13:05 PM
सीएम गहलोत ने किया सरकार रिपीट करने का दावा
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी. बीजेपी 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही है. लोग राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट करेंगे और इसके 3 कारण हैं. पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. दूसरा है सीएम. बीजेपी के वोटर भी यही कहेंगे कि सीएम ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तीसरा है उनकी भाषा. प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, बीजेपी के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री. किसी को भी उनकी भाषा पसंद नहीं आई.
12:05 PM
तेलंगाना में 11 बजे तक 21% हुई वोटिंग
तेलंगाना में वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है. तेलंगाना में आज 119 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज सुबह 11 बजे तक तेलंगाना में 21.43 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा वोटिंग अभी तक 30.65 प्रतिशत आदिलाबाद में हुई हैं.
11:23 AM
तेलंगाना में किनके बीच है कड़ा मुकाबला?
तेलंगाना में मुख्य मुकाबला केसीआर की पार्टी बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है. ओवैसी की पार्टी का भी यही गढ़ है. ओवैसी की पार्टी AIMIM, बीआरएस के साथ गठबंधन करके लड़ रही है. सभी पार्टियों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है.
10:17 AM
क्या राजस्थान में बदलेगा रिवाज?
राजस्थान में कांग्रेस वापसी करके जहां 5 साल में सरकार बदलने वाले रिवाज को तोड़ना चाहती है तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस को सत्ता से हटाकर खुद उसपर काबिज होना चाहती है. हालांकि, 25 नवंबर को ही राजस्थान के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो चुका है. वोटर्स का मत ईवीएम में कैद हो चुका है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है.
09:34 AM
मध्य प्रदेश का किंग कौन?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यहां कांग्रेस फिर से सत्ता में आना चाहती है. तो वहीं बीजेपी सरकार रिपीट करने की कोशिश कर रही है. एमपी में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है.
08:43 AM
आज तेलंगाना में हो रही है वोटिंग
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में पहले ही विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं. आज तेलंगाना में वोटिंग हो रही है. यहां मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी मेन पार्टियां हैं.
08:10 AM
देखें सटीक आंकड़े और एनालिसिस
बता दें कि ज़ी न्यूज़ पर वोटिंग पैटर्न के सटीक आंकड़े और एनालिसिस दिखाया जाएगा. इससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि किस राज्य में किस पार्टी की लहर थी और कहां वोटर्स ने खामोशी के साथ खेल कर दिया. इस पोल ऑफ पोल्स में हम आपको VIP सीटों का भी पोल ऑफ पोल्स दिखाएंगे.
07:44 AM
आज वोटिंग खत्म होने के बाद देखें पोल ऑफ पोल्स
आज गुरुवार को तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके बाद सभी 5 राज्यों का पोल ऑफ पोल्स आप ज़ी न्यूज़ पर देख सकते हैं. 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होने से पहले ही आप जनता का रुख समझने की कोशिश कर सकते हैं.