Amit Shah Lok Sabha Speech: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर संशोधन बिल पर बहस छिड़ी हुई है. भाजपा और इसका समर्थन करने वाले दल इस बिल के साथ खड़े हैं. वहीं, बिल पर विपक्ष को मिर्ची लग गई है. बिल पर जब गृहमंत्री अमित शाह ने बोलना शुरू किया तो सदन में विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया.

Amit Shah Lok Sabha Speech: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर संशोधन बिल पर बहस छिड़ी हुई है. भाजपा और इसका समर्थन करने वाले दल इस बिल के साथ खड़े हैं. वहीं, बिल पर विपक्ष को मिर्ची लग गई है. बिल पर जब गृहमंत्री अमित शाह ने बोलना शुरू किया तो सदन में विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया. शाह ने सबको समझाया और शांत रहने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग आयोग का मतलब भी समझाया. उनकी स्पीच का यह पार्ट सुनने लायक है. आइये आपको बताते हैं शाह ने कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग आयोग का मतलब कैसे समझाया.
..मानो मेरी मां का नाम कुसुम
उन्होंने कहा कि ..मानो मेरी मां का नाम कुसुम है. अगर मैं मां को सिर्फ मां कहूं या फिर कुसुम तो, इसका अर्थ मां को बखूबी समझ में आएगा. उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सिर्फ नाम लिया जाए और सम्मान के साथ नाम लिया जाए.. इसमें बड़ा फर्क है. जो कि कांग्रेस को कभी समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के लिए इसका इस्तेमाल किया लेकिन समर्थन नहीं किया.
शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला
मंडल कमीशन का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस इस कमीशन को कभी लागू नहीं होने दी. हमेशा इस कमीशन को फंसाए रखा. चुनाव के लिए इसे मतदाताओं को भ्रम में रखने के लिए इस्तेमाल किया. कांग्रेस जब सत्ता में नहीं थी तब यह कमीशन बना और तब विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के राजीव गांधी ने इसका विरोध किया था.
कुछ लोगों ने इसे कमतर आंकने की भी कोशिश की..
गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2023 पर बोलते हुए कांग्रेस को कई बार घेरा. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने इसे कमतर आंकने की भी कोशिश की… किसी ने कहा कि सिर्फ नाम बदला जा रहा है. मैं उन सभी से कहना चाहूंगा कि अगर हमारे अंदर थोड़ी सी भी सहानुभूति है तो हमें देखना होगा कि नाम के साथ सम्मान जुड़ा हुआ है.’
पीएम मोदी गरीबों का दर्द जानते हैं
उन्होंने कहा कि ये वही लोग देख सकते हैं जो इन्हें अपने भाई की तरह समझकर आगे लाना चाहते हैं. जो इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं, वो इसका मतलब नहीं समझ पाएंगे. नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ और आज देश के प्रधानमंत्री बन गए. वह गरीबों का दर्द जानते हैं.