इमरान हाशमी का सुपर-डुपर हिट गाना ‘लुट गए’ का भोजपुरी वर्जन भी बन चुका है.

Bhojpuri version of Emraan Hashmi’s Lut Gaye: इमरान हाशमी का सुपर-डुपर हिट गाना ‘लुट गए’ का भोजपुरी वर्जन भी बन चुका है. ‘लुट गए’ के ​​भोजपुरी वर्जन के गायक पवन सिंह हैं, जिन्होंने इस गाने को इतना शानदार गाया है कि आप इसे बार-बार सुनने पर मजबूर होते हैं.

हिंदी गाने ‘लुट गए’ को जुबिन नौटियाल ने गाया है. इस गाने में इमरान हाशमी और युक्ति ने अभिनय किया है. इस गाने का संगीत तनिष्क बागची का है. इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है. पवन सिंह ने इस गाने को ओरिजनल गाने के वीडियो के साथ ही अपनी आवाज दी है. 

सोशल मीडिया पर उड़ा दिया था गर्दा
‘लुट गए’ गाने का भोजपुरी वर्जन 2021 में रिलीज हुआ था. इस गाने उस वक्त सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया था. यह गाना यूट्यूब ट्रेंडिंग में नंबर 1 पर पहुंच गया था. इस गाने को भी ओरिजल गाने जितना प्यार ही फैन्स से मिला था. इस गाने से सुपरहिट होने के बाद पवन सिंह ने लाइव आकर अपने फैन्स को धन्यवाद दिया था. 

कई गानों का बना भोजपुरी वर्जन
बता दें कि पिछले कुछ वक्त में भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री ने अपना एक अलग रुतबा बना लिया है. यही कारण था कि पिछले कुछ वक्त में बॉलीवुड के कई गानों का भोजपुरी वर्जन भी बना है. पानी-पानी, बारिश, परदेसिया, रश्के कमर, तुमसा कोई प्यारा, अपनी तो जैसे-तैसे जैसे कई सुपर डुपर हिट गानों का भोजपुरी वर्जन बना भी और ओरिजनल की तरह सुपर डुपर हिट भी रहा.

लॉलीपॉप लागेलु से फेमस हुए पवन सिंह
पवन सिंह एक भारतीय भोजपुरी भाषा के गायक और फिल्म अभिनेता हैं. 1997 में उनका पहला एल्बम ‘ओढ़निया वाली’ आया. इसके बाद 2004 में ‘कांच कसैली’ रिलीज हुआ. 2008 में पवन सिंह ने एल्बम ‘लॉलीपॉप लागेलु’ को रिलीज किया. इस एल्बम के टाइटल सॉन्ग ने ‘लॉलीपॉप लागेलु’ इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रियता हासिल की.