Hawa Badlenge Campaign: दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू हो रहे प्रदूषण से हर आम और खास इंसान परेशान है. हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक प्रदूषण की वजह से इस क्षेत्र के लोगों की उम्र 12 साल तक कम हो चुकी है. 

Zee News Hawa Badlenge Campaign: दिल्ली- एनसीआर में जहरीली हो चुकी हवा से हर इंसान परेशान है. प्रदूषण की वजह से लोगो को न केवल सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ती जा रही है बल्कि उनकी उम्र भी घटती जा रही है. जी न्यूज ने इस प्रदूषण के बढ़ने की वजहों को समझने और उपाय तलाशने के लिए ‘हवा बदलेंगे’ नाम से कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में संबंधित पक्ष से कई नामचीन लोगों ने भाग लेकर अपनी राय रखी. 

‘आप हम और हवा’ सेशन

‘आप हम और हवा’ सेशन में बोलते हुए दिल्ली के परिवहन व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने भाग लिया. जबकि संचालन एंकर शोभना यादव ने किया.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह पर बोलते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सेशन में बोलते हुए कहा, ‘उत्तर भारत के 250 किमी के एरिया की हवा में जो भी गतिविधि होती है, उसका प्रभाव सभी जगह पड़ता है. सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने की वजह धूल, धुआं, गाड़ियों का प्रदूषण, बायोमास का जलना, पटाखों का जलना है.’ 

‘जागरूकता से आई कमी’

क्या प्रदूषण बढ़ने की वजह पंजाब में पराली जलने की घटनाएं हैं. पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा, ’70 हजार पराली जलाने की घटनाएं पहले होती थी. वर्ष 2021 में यह घटना कम होकर 50 हजार पर आ गई, जबकि वर्ष 2022 में इसे और कम करके 35 हजार पर ले आया गया है. इसे और कम करने की कोशिश की जा रही है.’ 

दिल्ली में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए बायो डि-कंपोजर का इस्तेमाल पंजाब में क्यों नहीं हो रहा, इस पर गोपाल राय ने बताया कि इस कंपोजर से पराली गलाने में 18 दिन का वक्त लगता है. जबकि पंजाब में किसान पुरानी फसल की कटाई और नई की बुआई एक साथ करते हैं. ऐसे में उन्हें 18 दिन का इंतजार भारी लगता है. हम पूसा इंस्ट्टियूट के साथ मिलकर समय और कम करने की कोशिश कर रहे हैं. 

‘यूपी में खरीदी गई 2300 बसें’

हम साथ- साथ हैं सेशन के लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और हरियाणा के विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बब्ली ने भाग लिया. इस सेशन का संचालन एंकर प्रणव उपाध्याय ने किया. देश में सबसे बड़े सार्वजनिक वाहनों का बेड़ा यूपीएसआरटीसी के पास है, जिससे प्रदूषण भी काफी होता है. इस सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘पहले हम बीएस4  के वाहन चलाते थे. अब हम भी बीएस6 की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. हमने 2300 नई बसें खरीदी हैं. इसका असर दिखने भी लगा है और प्रदूषण को कंट्रोल करने में मदद मिल रही है.

‘बहुफसल चक्र पर नकद पुरस्कार’ 

पराली की समस्या पर बोलते हुए देवेंद्र सिंह बब्ली ने कहा, ‘हमने पराली जलने को रोकने के लिए पिछले 7-8 सालों में बहुत कंट्रोल किया है. करीब 13 लाख किसानों ने अपने आप को रजिस्टर्ड किया, जिसमें सरकार की ओर से किसानों को 1 हजार रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है. इसके साथ ही मेरा पानी, मेरी विरासत के तहत बहुफसल चक्र अपनाने वाले किसानों को 7 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है.’ 

‘दिल्ली-एनसीआर के लोगों की उम्र घटी’

‘लंग, सांस और धोखा’ सेशन में डॉक्टर स्वाति माहेश्वरी (इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट) और पीपल बाबा के रूप में मशहूर स्वामी प्रेम परिवर्तन उर्फ पीपल बाबा शामिल हुए. डॉक्टर स्वाति माहेश्वरी ने सेशन में कहा, ‘जब दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो शरीर का बहुत बुरा हाल होता है. दिल्ली में रहने वाले लोगों की उम्र 12 साल घट चुकी है. यह चिंता करने वाली बात है.’ 

‘पीपल अपने आप में माइक्रो जंगल’

स्वामी प्रेम परिवर्तन उर्फ पीपल बाबा ने कहा, ‘हमने 11 साल पहले देश में पीपल लगाने का काम शुरू किया. पीपल अपने आप में एक जंगल है. हमने वर्ष 2010 तक देश में एक करोड़ 27 लाख पीपल के पेड़ लगाए है. हमारे साथ काफी लोग जुड़ गए हैं. हम देश में अब तक 1200 जंगल लगा चुके हैं.’