Lalit Jha: मास्टरमाइंड आरोपी ललित झा अभी बह फरार है. वह लगातार लोकेशन बदल रहा है. उसने जिस शख्स को संसद में घुसपैठ का वीडियो भेजा, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. ललित के पास ही पकड़े गए चारों आरोपियों का मोबाइल फोन भी है.

Parliament Security Breach: संसद भवन घुसपैठ मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन इसका एक और मास्टरमाइंड फरार है. यानि यह तय हो गया कि मामले में चार नहीं बल्कि पांच आरोपी संलिप्त हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीलम, मनोरंजन, सागर और अमोल शिंदे शामिल हैं. जबकि पांचवां आरोपी ललित झा अभी भी फरार है. हैरान करने वाली बात है कि वह भी घटना के समय संसद के आसपास ही मौजूद था लेकिन जब हंगामा मचा तो वह भाग निकला है. उसकी लोकेशन लगातार बदल रही है. ललित के पास ही पकड़े गए चारों आरोपियों का फोन भी है. उसकी आखिरी लोकेशन राजस्थान बताई गई है. इसी बीच उसका कोलकाता कनेक्शन भी सामने आया है.
ललित की आखिरी लोकेशन सामने आई
असल में दिल्ली पुलिस की टीम राजस्थान में छापेमारी कर रही है. आरोपी ललित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. उधर राजस्थान के नागौर के पास पुलिस की छापेमारी में सामने आया है कि आरोपी ललित ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. यहीं पर ललित की आखिरी लोकेशन सामने आई है. वह अब इंटरनेट भी यूज नहीं कर रहा है. ये वो ही ललित है जिसके पास 4 आरोपियों के मोबाइल फोन भी हैं.
कोलकाता में ललित झा का ठिकाना?
उधर कोलकाता में ललित झा का एक और ठिकाना सामने आया है. यह एक्सक्लूसिव जानकारी जी मीडिया के पास सामने आई है. वह अपने पिता के माध्यम से ही सेंट्रल कोलकाता के गिरीश पार्क में एक घर में रहता था. पिता पंडित हैं, यहीं पर एक कमरे में बीच-बीच में ललित और उसका भाई रहते थे. कोविड के बाद रहना उसने यहां रहना बंद कर दिया था क्योंकि घर के मालिक ने उन्हें घर से जाने को कह दिया था. संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपी ललित झा पुलिस को चकमा दे रहा है.
NGO में ललित झा जनरल सेक्रेटरी
ललित झा पश्चिम बंगाल के एक NGO से भी जुड़ा है. उसकी भी पड़ताल शुरू कर दी गई है, उसकी फंडिंग की भी जांच की जाएगी. इस NGO में ललित झा जनरल सेक्रेटरी है. इतना ही नहीं बताया गया कि ललित झा ने एनजीओ संस्थापक नीलाक्ष आइच को संसद में सुरक्षा चूक का वीडियो व्हाट्सएप पर भी शेयर किया था. इसी वीडियो ने तो उसकी कुंडली खोल दी है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में आदिवासी शिक्षा पर काम करने वाले एनजीओ चलाने वाले नीलाक्ष ने कहा कि आरोपी ललित झा उस संगठन का सदस्य था. यह भी सामने आया कि ललित झा को कथित रूप से कोलकाता के कई सामाजिक समारोह में भी देखा गया था.
‘ललित झा के कहने पर संसद में घुसपैठ’
इधर मामले की जांच जारी है. एजेंसियों की पूछताछ में गिरफ्तार चारों आरोपियों ने खुलासा किया है कि ललित झा के कहने पर स्मोक कलर अटैक के लिए 13 दिसंबर की तारीख तय हुई थी. फिर ललित झा ने सभी आरोपियों को गुरुग्राम में मीटिंग के लिए बुलाया था, ललित झा ने ही कलर अटैक का वीडियो मोबाइल में शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है.