Security of Parliament: संसद में हुए घुसपैठ को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा बढ़ता जा रहा है. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी सांसदों को चिट्ठी लिखी है. स्पीकर ने बताया कि जांच के लिए दो कमेटी बनाई गई है. इसके साथ ही संसद सुरक्षा को लेकर सरकार की क्या प्लानिंग है ये भी जान लीजिए…

Parliament News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी सांसदों को चिट्ठी लिखी है. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद सुरक्षा जांच के लिए दो अलग-अलग कमेटी बनाई गई है. एक कमेटी संसद घुसपैठ की जांच करेगी. इसके बाद जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी. वहीं दूसरी एंपावर्ड कमेटी संसद भवन की सुरक्षा में सुधार का जायजा लेगी. ओम बिड़ला ने कहा है कि 13 सांसदों के निलंबन का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. विपक्ष संसद घुसपैठ को 13 सांसदों के निलंबन के साथ दिखाने का प्रयास कर रही है.
क्या कहा स्पीकर ओम बिड़ला ने?
आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था. इस दौरान स्मोक कनस्टर के साथ एक शख्स बालकनी से संसद भवन के मुख्य हॉल में कूद गया. इस दौरान पीले रंग का धुआं पूरे संसद भवन में भर गया. यह राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़े चूक की तरह सामने आया है. इस मामले में सरकार के ऊपर विपक्ष हमलावर दिख रही है. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद की प्रक्रिया और नियम कानून न मानने की वजह से सांसदों को निलंबित किया गया है.
Lok Sabha Speaker Om Birla writes to all the MPs over Parliament security breach matter.
The letter reads, “…A high-level inquiry committee has been constituted for an in-depth investigation of the incident…I have also constituted a High Powered Committee which will review….