1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में राजनीति गरमा गई.

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में राजनीति गरमा गई. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद के सदस्य एकनाथ खडसे ने सभागृह में सलीम कुत्ता के साथ BJP नेता और राज्य के पंचायती राज मंत्री गिरीश महाजन की तस्वीर दिखाई.  

शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे और अनिल परब ने सदन में जब गिरीश महाजन का नाम लिया तो हंगामा मच गया. इन नेताओं ने मंत्री के खिलाफ एक्शन लेने और एसआईटी के गठन की मांग की.खडसे का दावा है कि एक शादी समारोह में मंत्री गिरीश महाजन और कुछ विधायक मौजूद थे. इस मामले को लेकर SIT गठित कर जांच की जाए. 

शेयर किया था पार्टी का वीडियो

पिछले हफ्ते बीजेपी विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि शिवसेना यूबीटी गुट के नेता सुधाकर बडगुजर के सलीम कुत्ता से संबंध हैं. उन्होंने सलीम कुत्ता और बडगुजर का एक पार्टी का वीडियो शेयर किया था. इसे मामले को लेकर राज्य सरकार ने एसआईटी बनाई थी. सुधाकर बडगुजर से नासिक पुलिस के कमिश्नर संदीप कार्णिक ने भी पूछताछ की थी.  खडसे ने कहा कि बडगुजर के खिलाफ कार्रवाई हुई तो महाजन के खिलाफ क्यों नहीं? एक मंत्री ऐसे कैसे बैठ सकता है? उनके इस बयान पर सत्तारूढ़ मंत्री शंभुराज देसाई ने आपत्ति जताई. 

वीडियो को बताया फर्जी

हालांकि सलीम कुत्ता के साथ बडगुजर ने अपने सभी संबंधों से इनकार किया और कहा कि यह वीडियो फर्जी है. शरद पवार की एनसीपी और शिवसेना यूबीटी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत जांच कराई गई. विपक्ष ने कहा कि सलीम कुत्ता और सरकार में मंत्री महाजन के संबंधों की जांच की जाए.

हालांकि स्पीकर नीलम गोरे ने इस मसले पर चर्चा से मना कर दिया. उन्होंने विपक्ष को हिदायत दी कि वे सदन में किसी मंत्री या सदस्य का नाम न लें. मगर शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (शरद पवार) के सदस्यों ने इस पर हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को 20 मिनट स्थगित कर दिया.