Dream astrology: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पितरों के दिखने के शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत मिलते हैं. चलिए आज हम आपको बताएंगे सपने में पितरों को देखने के शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में.

Dream Meaning In Hindi: कई बार आपको सोते समय कुछ ऐसे सपने आते हैं जिनका हर कुछ मतलब समझ नहीं पाते. ऐसे ही सपने में से एक है पितरों को देखना. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में पितरों को देखते हैं तो ये आपके जीवन और भविष्य की कई बातों की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पितरों के दिखने के शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत मिलते हैं. चलिए आज हम आपको बताएंगे सपने में पितरों को देखने के शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में.
पितृ का सपने में दिखना
अगर आपको सपने में अपने पितृ बार-बार दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि वो आपसे कुछ कहना चाहते हैं. ऐसा इस बात का संकेत भी हो सकता है कि उनकी कोई अधूरी इच्छा है जिसको वो आपके माध्यम से पूर्ण करना चाहते हैं.
किसी चीज की मांग करना
आपके पितृ सपने में अगर आपसे किसी चीज की मांग करते हैं तो समझ लें वो तृप्त नहीं हुए हैं. ऐसे में आप अमावस्या के दिन या पितरों की तिथि के दिन ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा अवश्य दें. इससे उनकी आत्मा को शांति प्रदान होगी.
पितृ को रोते हुए देखना
अगर आपको सपने में पितृ रोते हुए या गुस्से में दिख रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये एक अशुभ संकेत है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि वो आपके किसी काम से बेहद गुस्सा या रुष्ट हैं.
खुश होने पर मिलते हैं ये संकेत
यदि आपको सपने में पितृ सफेद कपड़ों में या साथ बैठे दिखाई दें या खुश दिखाई दें तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये एक शुभ संकेत है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके पितृ आपसे बेहद खुश हैं जिससे वो आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.Mukhyakhare इसकी पुष्टि नहीं करता है.)