Congress 139th Foundation Day Rally: कांग्रेस ने अपने 139वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को नागपुर में बड़ी रैली की, जिसमें राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसी रैली में मंच पर बैठे कई नेता भाषण सुनने के बजाय सोते या मोबाइल पर चैटिंग करते दिखाई दिए.

Rahul Gandhi on Congress Nagpur Rally: पिछले करीब 10 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस इस बार सरकार बनाने के लिए अपने सारे कील-कांटे दुरुस्त करने में जुटी है. इसके लिए पार्टी ने जहां एक ओर 14 जनवरी से भारत न्याय यात्रा का ऐलान किया है, वहीं जनसभाओं का दौर भी शुरू कर दिया है. पार्टी के 139वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने आरएसएस के गढ़ नागपुर में गुरुवार को बड़ी रैली की. ‘हैं तैयार हम’ नाम से हुई इस रैली में पार्टी ने अपने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत देशभर के विभिन्न नेताओं को बुलाया. इस रैली में जहां राहुल गांधी बीजेपी पर हमलावर दिखाई दिए, वहीं मंच पर बैठे कई नेता उनकी बात सुनने के बजाय सोते हुए या मोबाइल देखने में बिजी दिखाई दिए.
2 विचारधाराओं की लड़ाई
नागपुर के मैदान में हुई इस रैली में राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि 2 विचारधाराओं की हैं. इसमें एक विचारधारा देश में फासिज्म बढ़ाना चाहती है, वहीं दूसरी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की हिमायत करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता उनसे छुपकर मुलाकात करते हैं. ऐसे ही एक नेता ने उन्हें बताया कि बीजेपी में केवल गुलामी चलती है और वहां पर किसी भी नेता या कार्यकर्ता को बोलने का अधिकार नहीं है. जबकि कांग्रेस में इसका उल्टा है और यहां पर सबको साथ लेकर चला जाता है.
कैमरे पर कुछ ऐसे दिखे नेता
राहुल गांधी जब बीजेपी और मोदी सरकार पर एक-एक करके शब्दों को बाण चला रहे थे, तब मंच पर बैठे कई नेता उनका भाषण सुनने के बजाय मोबाइल में चैटिंग या बातचीत करते दिखाई दिए. वही कुछ नेता नींद की झपकियां भी ले रहे थे. हालांकि कैमरे में आने से बचे के लिए वे बीच-बीच में आंख खोलकर राहुल गांधी के बयान पर तालियां बजाने की औपचारिकता जरूर कर रहे थे. इसके बावजूद ऐसे कई अगंभीर नेताओं के चेहरे वीडियो में रिकॉर्ड हो गए, जिन्हें राहुल का भाषण बोझिल लग रहा था.
क्या मोदी रथ रोक पाएगी कांग्रेस?
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कांग्रेस इस बार I.N.D.I.A गठबंधन बनाकर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए गठबंधन में सीटों की शेयरिंग और साझा घोषणा पत्र के लिए बातचीत का दौर जारी है. इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से अपने स्तर पर भी व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में पार्टी की ओर से 14 जनवरी सो भारत न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी. करीब 62 सौ किमी लंबी इस यात्रा में लोकसभा की 355 सीटें आती हैं. पार्टी को उम्मीद है कि इस यात्रा से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा और सत्ता में वापसी की उसकी चाहत पूरी हो सकेगी.