PM Modi Ayodhya Visit: मीरा मांझी ने कहा कि पीएम मोदी ने नए साल पर तोहफे भेजे हैं. मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने खत में लिखा कि उनको हमारे परिवार से मिलकर बेहद खुशी हुई.उन्होंने बच्चों के लिए कुछ खिलौने और बैग भेजे हैं.

PM Modi Meets Meera Manjhi: पीएम मोदी ने अयोध्या में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीना मांझी के घर खत और तोहफे भेजे. पीएम मोदी जब 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आए थे, तब वह अचानक मीरा मांझी के घर पहुंचे थे. यहां उन्होंने चाय का भी लुत्फ उठाया था. अब इसे लेकर मीरा मांझी ने अपना अनुभव साझा किया है.
मीरा मांझी ने कहा कि पीएम मोदी ने नए साल पर तोहफे भेजे हैं. मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने खत में लिखा कि उनको हमारे परिवार से मिलकर बेहद खुशी हुई.उन्होंने बच्चों के लिए कुछ खिलौने और बैग भेजे हैं. मेरे बच्चे बहुत खुश हैं और हम इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने मीरा मांझी के घर जो तोहफे भेजे हैं, उसमें टी सेट, ड्राइंग बुक और कई अन्य सामान भेजे हैं. पीएम मोदी ने अपने खत में लिखा, ‘अयोध्या से आने के बाद मैंने विभिन्न टीवी चैनलों पर आपके इंटरव्यू देखे. अनुभव साझा करते समय आपने और आपके परिवार के सदस्यों ने जो विनम्रता और आत्मविश्वास दिखाया, उससे मैं अभिभूत हूं. आपकी और करोड़ों भारतीयों की ख़ुशी ही मेरी पूंजी है. यह मुझे देश के लिए काम करने के लिए और अधिक ऊर्जा देता है.’
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘उज्ज्वला योजना के 100 करोड़वीं लाभार्थी के रूप में, आप मेरे लिए सिर्फ एक आंकड़ा नहीं हैं. मैं इसे करोड़ों भारतीयों के सपनों के पूरा होने के उदाहरण के रूप में देखता हूं.’ अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन किया था. उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों में से एक थीं मीरा मांझी. पीएम मोदी ने अयोध्या दौरे के वक्त उनसे बात की थी. वह मीरा के घर अचानक पहुंचे और उनके घर चाय पी थी.