TMC Shahjahan Sheikh : पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ ने ईडी के अधिकारियों पर हमला किया था. इसकी शिकायत पुलिस को दी गयी है. 

West Bengal : ED ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अपनी टीम और सीआरपीएफ के जवानों पर हुए मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है.  ED ने कहा कि 5 जनवरी को जब टीम संदेशखाली में आरोपी शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापेमारी करने गयी थी, जो टीम पर हमला किया गया था और इसकी शिकायत पुलिस को दी गयी. इस हमले में तीन अधिकारी गंभीर रुप से घायल हुए थे. जिसमें एक अधिकारी ICU में भर्ती है. एजेंसी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307,333,326,353,392,395,397,149,148,186,189,426,435,440,341,342 r/w120B,109 और 115 में मामला दर्ज करने की शिकायत दी थी जबकि नजात पुलिस थाने में IPC की धारा 147,148,149,341,186,353,323,427,379,504 और 34 में दर्ज की गयी है जोकि जमानती धारायें है यानी हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. इसका मतलब साफ है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.