AAP Congress on Lok Sabha Elections 2024: लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहे पीएम मोदी का विजय रथ रोकने के लिए कांग्रेस अब पहले से ज्यादा खुलेदिल वाली हो गई है. वह अपने सहयोगी दलों को खुलकर अपने हिस्से की सीटें शेयर कर रही है.
AAP Congress Seat Sharing Meeting Result: बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस ने इस बार अपना दिल ‘बड़ा’ कर दिया है. वह विभिन्न राज्यों में प्रमुख विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन कर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सीटें छोड़ रही है. बिहार में सीट शेयरिंग पर सहमति बनने के बाद कांग्रेस ने सोमवार यानी आज आम आदमी पार्टी के साथ बैठक की. बैठक के बाद कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि आप थोड़ा इंतज़ार कीजिए, जल्द आपको सभी बातों की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को शिकस्त देंगे.
‘कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे’
करीब दो घंटे चली इस बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी मर्लेना और सांसद संदीप पाठक शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी बैठक थी. अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिनिधियों को बैठक के लिये भेजा. दो से ढाई घंटे चर्चा हुई. बड़े अच्छे माहौल में चर्चा हुई है. ये चर्चा आगे भी चलेगी. कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे. जिसमें हम सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे.’
‘मिलकर बीजेपी को देंगे कड़ी टक्कर’
कांग्रेस नेता ने बैठक में सीट शेयरिंग पर विस्तार से जानकारी से इनकार कर दिया. मुकुल वासनिक ने कहा, ‘क्या चर्चा हुई उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. थोड़ा इंतज़ार कीजिए, पूरी जानकारी देंगे. दोनों ही पार्टी इस गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम आने वाले चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे.’
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक में दोनों दलों ने अपनी मांग और प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेज साझा किए. बैठक में तय हुआ है कि दोनों पार्टियां अपनी शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करके फिर आमने सामने बैठेंगी और उसके बाद सीट बंटवारे पर कोई आखिरी फैसला लिया जाएगा. बैठक में शामिल नेताओं के मुताबिक मीटिंग सकारात्मक रही और दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत पर बल दिया.
इन तीन राज्यों में मिलकर लड़ेंगे चुनाव
सूत्रों के मुताबिक भले ही साझा तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और AAP ने अभी कोई घोषणा नहीं की हो लेकिन माना जा रहा है कि पंजाब और दिल्ली में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही गुजरात में भी कुछ सीटें आम पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती हैं. किन सीटों पर कौन सा दल चुनाव लड़ेगा, इसका ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है. इसके साथ ही साझा चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा भी बन सकती है.
सीट बंटवारे के लिए बनी कमेटी
बताते चलें कि I.N.D.I. गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है. अलायंस में शामिल दलों का दबाव है कि कांग्रेस सीट बंटवारे पर समझौते को जल्दी पूरा करे. इस काम को अंजाम देने के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है, जो गठबंधन में शामिल दलों से बातचीत कर सीट बंटवारे को फाइनल कर रही है.
बिहार में साझा चुनाव के लिए बनी सहमति
आम आदमी पार्टी के साथ बैठक से पहले इस कमेटी ने रविवार को बिहार में सीट शेयरिंग के लिए जेडीयू, आरजेडी और वाम दलों के साथ बैठक की थी. उस बैठक में तय किया गया कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17-17 पर जेडीयू और आरजेडी चुनाव लड़ेंगी. जबकि 4 सीटों पर कांग्रेस अपने कैंडिडेट उतारेगी. इसके साथ ही राज्यसभा की एक सीट भी कांग्रेस को दी जाएगा. लोकसभा की बची 2 सीटें वाम दलों को दी जाएंगी