Lakshadweep-Maldives row:लक्षद्वीप मालदीव विवाद के बीच टाटा समूह ने लक्षद्वीप को लेकर बड़ा ऐलान किया है. लक्षद्वीप के ट्यूरिज को बढ़ाने के लिए टाटा ने बड़ी पहल की है.  टाटा लक्षद्वीप को चमकाने का काम करेंगे, ताकि वहां आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो. 
  

Lakshadweep-Maldives row: पीएम मोदी के लक्षद्वीप टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील के बाद से शुरू हुए मालदीव विवाद बढ़ता जा रहा है. सरकार लक्षद्वीप को बढ़ावा दे रही है तो वहीं मालदीव को अपना टूरिज्म सेक्टर खतरे में घिरता दिख रहा है. पीएम मोदी की दौरे के बाद से लक्षद्वीप चर्चाओं में आ गया है.लोग लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना रहे हैं. जिस तरह से ये विवाद बढ़ा है आने वाले वक्त में लक्षद्वीप टूरिज्म का हॉट स्पॉट बनने वाला है. ऐसे में टाटा समूह ने लक्षद्वीप को लेकर बड़ा ऐलान किया है. टाटा समूह ने लक्षद्वीप आईलैंड को खास तोहफा देते हुए वहां जो ताज-ब्रांडेड रिसॉर्ट्स खोलने का ऐलान किया है. टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लक्षद्वीप में ये रिसॉर्ट्स बनाने जा रही है. 

टाटा का मिशन 2026

टाटा का ये प्रोजेक्ट साल 2026 तक पूरा होगा और उसी साल से पब्लिक के लिए भी ओपन हो जाएंगे. टाटा इन होटलों को आईएचसीएल की ओर से डेवलप करेगी. ये होटल लक्षद्वीप में सुहेली और कदमत द्वीपों पर खुलेंगे. जाहिर है कि जब पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री का भी ग्रोथ होगा. टाटा के इन होटलों में टूरिस्टों के लिए खास इंतजाम होंगे. कंपनी ने कहा है कि आईलैंड के सुहेली में ताज बीच पर 110 कमरों के साथ 60 विला और 50 वॉटर विला तैयार किए जाएंगे. वहीं कदमत के 110 कमरों वाले ताज होटल में 75 बीच विला और 35 वॉटर विला बनाए जाएंगे. पर्यटकों के लिए  स्कूबा डाइविंग, विंडसर्फिंग, स्नोर्केलिंग, सर्फिंग, वॉटर स्कीइंग जैसे तमाम सुविधाएं होगी. 

चलो लक्षद्वीप की धूम

मालदीव विवाद के बीच भारत में चलो लक्षद्वीप खूब ट्रेंड कर रहा है.  #ChaloLakshadweep कैंपेन जोड़ पकड़ रहा है. लोग लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना रहे है. लक्षद्वीप को लेकर सर्च में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, ऐसे में बड़ी कंपनियां इस मौके को भूनाने को कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. मालदीव-लक्षद्वीप विवाद के बीच कंपनियां मौके को भुनाने में लगी है. हाल ही में टूर एंड ट्रैवर प्लानिंग कंपनी ईज माय ट्रिप ने मालदीव की फ्लाइट्स को सस्पेंड करके लक्षद्वीप के लिए सस्ता टूर पैकेज पेश किया.  लोगों का झुकाव लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है, इसलिए कंपनियां भी इस मौके पर एक्टिव हो गई हैं.