Mamata Banerjee on Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आ रही है. अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसे बीजेपी की नौटंकी बताया है.

Mamata Banerjee Reaction on Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की 22 जनवरी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विपक्षी पार्टियों का रिएक्शन तेज होता जा रहा है. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस समारोह को नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी इस तरह का ड्रामा कर रही है. ममता ने कहा कि जब तक वे जिंदा रहेंगी, तब तक देश में हिंदू-मुसलमान में भेदभाव नहीं होने देंगी.
‘बीजेपी चुनाव से पहले कर रही नौटंकी’
ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे. आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले ‘नौटंकी’ कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है. मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदु-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी.’
‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्माण’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने दावा किया कि वे पब्लिक को मजहबी आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखतीं. ममता ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है लेकिन बीजेपी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए यह नौटंकी कर रही है.’
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं उन सभी त्योहारों और पर्वों में विश्वास करती हूं, जो सभी समुदायों को साथ लेकर चलते हैं और उनमें एकता मजबूत करते हैं. लेकिन मैं ऐसे उत्सवों का सपोर्ट नहीं करती हूं, जिसमें दूसरे समुदायों को अलग रखा जाए.’
‘मंदिर का क्रेडिट लेने में जुटे मोदी- योगी’
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर तंज कसा. अधीर रंजन ने कहा, ‘राम मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है और इसमें कई दिग्गजों का योगदान रहा है. इसका इतिहास बताया जाना चाहिए. पीएम मोदी सिर्फ अपना नाम बढ़ाने के लिए किसी का नाम नहीं ले रहे हैं. यह बहुत पुराना आंदोलन है. वे दोनों (पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ) इसका श्रेय लेने में जुटे हैं.’
22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश और दुनिया से 7 हजार खास लोगों को न्योता भेजा गया है. इनमें नेता, खिलाड़ी, अभिनेता, कलाकार और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए पुराने लोग शामिल हैं. समारोह के लिए अयोध्या को युद्ध स्तर पर चमकाया जा रहा है. सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश के तमाम विभागों के प्रमुखों ने अयोध्या में डेरा डाल रखा है और अपने विभागों से जुड़े कार्यों को पूरा करवा रहे हैं.