India China Border News: बॉर्डर पर अक्सर चीन के सैनिक भारतीय भूमि पर भारतीयों को ही रोकने आ जाते हैं. अब एक नए वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने भारतीय चरवाहों को रोकने की कोशिश तो स्थानीय लोग चीनियों से भिड़ गए. 

PLA Ladakh News: चीन ने एक बार फिर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब दुस्साहस किया है. उसकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय चरवाहों को रोकने की कोशिश की. पूर्वी लद्दाख में चोशुल से 87 किमी दक्षिण में न्योमा के पास यह घटना घटी. इसका वीडियो सामने आने के बाद घटना के बारे में देश को जानकारी हुई. कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दूसरी तरफ एक स्थानीय काउंसलर ने लिखा है कि देखिए कैसे स्थानीय लोग चीनी सैनिकों के सामने बहादुरी से भिड़ गए.  

हूटर बजा रहे थे चीनी

वीडियो में कई चीनी सैनिक हाथ में मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. वे 2-3 स्थानीय लोगों को घेरे हुए दिखाई देते हैं, जो अपने जानवर वहां चरा रहे थे. कुछ देर बात होती है फिर स्थानीय लोग जाने लगते हैं तो चीनी उनके पीछे-पीछे जाते हैं. इस दौरान हूटर की आवाज भी लगातार सुनाई देती है. 

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन: कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं. चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई. आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है? हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई? क्या इस बार भी PM मोदी चीन को क्लीनचिट देते हुए कहेंगे- कोई घुसा नहीं. सरकार को इस नापाक हरकत पर चीन को कड़े लहजे में संदेश देना चाहिए.’

उधर, चोशुल के काउंसलर स्टैनजिन ने लिखा, ‘देखिए कैसे हमारे स्थानीय लोग पीएलए के सामने बहादुरी दिखा रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि जिस इलाके को चीनी रोक रहे हैं वह हमारी चारागाह की जमीन है. पीएलए हमारे खानाबदोशों को हमारे क्षेत्र में जानवरों को चराने से रोक रही है. ऐसा लगता है कि अलग-अलग लाइन के दावों के कारण यह कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है, लेकिन मैं हमारे खानाबदोशों (चरवाहों) को सलाम करता हूं, जो हमेशा हमारी भूमि की रक्षा के लिए खड़े रहते हैं और देश के लिए दूसरी फोर्स के रूप में काम करते हैं.’