Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने यह ट्वीट गिरफ्तारी के बाद किया है. उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वे गाड़ी के अंदर से अपने समर्थकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने शिवमंगल सुमन की कविता लिखी है.

Hemant Soren Arrest: झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. इससे पहले रांची स्थित सीएम आवास और राजभवन के पास तगड़ा ड्रामा देखने को मिला जब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ईडी की टीम को तगड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल अब वे ईडी की कस्टडी में है. इसी बीच गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पहला ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं.

अपने ट्वीट में उन्होंने शिवमंगल सुमन की एक कविता लिखी है. इस कविता के माध्यम से मानों वे यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे झुकने वाले नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि वे भयभीत नहीं हैं. कविता के आखिरी में उन्होंने जय झारखंड भी लिखा है.

यह एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं

क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो

अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं…

जय झारखण्ड!

3इससे पहले ईडी में उनसे पूछताछ की और उनके जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आई. फिर ईडी ने उन्हें सूचित किया कि वह उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसके बाद उनकी पार्टी ने बताया कि हेमंत सोरेन की तरफ से झारखंड उच्च न्यायालय में दायर एक लिखित याचिका में ईडी जांच और अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी, लेकिन मामले पर सुनवाई नहीं हुई. सुनवाई गुरुवार को ही होने की संभावना है.