16:28 PM

प्रियंका को इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पेट में संक्रमण के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शरीर में पानी की कमी और पेट में इंफेक्शन की वजह से वे अस्पताल में एडमिट हुईं थीं. आज सोमवार को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

15:42 PM

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले पर आज सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर पर सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे.

14:27 PM

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल का पीएम मोदी पर निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि आपने ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ के कार्यक्रम में किसी किसान, गरीब, मजदूर को नहीं देखा क्या? हिंदुस्तान की राष्ट्रपति आदिवासी हैं, क्या आपने उन्हें राम मंदिर के कार्यक्रम में देखा? अब आप कहेंगे कि नरेंद्र मोदी OBC हैं. वो हमें दिखे. लेकिन सच ये है कि नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं. बल्कि उनकी जाति को OBC में शामिल किया गया था.

13:44 PM

Sandeshkhali Incident: कहां चला गया शाहजहां शेख?

संदेशखाली केस को लेकर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बशीरहाट में शाहजहां शेख का माफिया राज चलता है. ममता बनर्जी ने उसको खुली छूट दे रखी है. शाहजहां शेख अबतक क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ है.

13:22 PM

Delhi Budget Sesion: CM केजरीवाल ने दी आंदोलन की चेतावनी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली वालों जब तक आपका पानी का बिल ठीक नहीं हो जाता है तब तक आपको पानी का बिल भरने की कोई जरूरत नहीं है. आपको किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. मैं बीजेपी वालों से कहना चाहते हैं कि अगर पानी के बिल ठीक नहीं हुए तो हमारे पास कोई चारा नहीं बचेगा. हम दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

13:00 PM

Owaisi Speech: धर्मनिरपेक्षता पर ओवैसी का सवाल

महाराष्ट्र की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर जनता से धोखा हो रहा है. वहीं, किसान आंदोलन पर कहा कि MSP पर कानून बनना चाहिए और दिल्ली में उनको प्रदर्शन करने का अधिकार मिलना चाहिए. बीजेपी के 370 सीटों के लक्ष्य पर ओवैसी ने कहा कि हम अपील करेंगे कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का पीएम बनने से रोका जाए.

12:36 PM

Sandeshkhali Incident: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी जरूरी

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा संदेशखाली पहुंची हैं. रेखा शर्मा ने कहा कि पीड़िताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. महिलाएं धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. पीड़ितों को हम पर विश्वास करना होगा. हम साथ खड़े हैं. ये सारी रिपोर्ट राष्ट्रपति को देनी हैं. वो तय करेंगी कि वहां क्या होना चाहिए. शाहजहां शेख अरेस्ट हो जाएगा तो और महिलाएं सामने आएंगी. उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है इसीलिए महिलाएं डर रही हैं.

12:12 PM

Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा में क्यों नहीं गए अखिलेश?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस से बातचीत जारी है. कई दौर की बैठक हो चुकी है. लिस्ट इधर से गई है और उधर से भी आई है. जब सीटों का बंटवारा हो जाएगा तो समाजवादी पार्टी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.

11:40 AM

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के सामने नई मुश्किल

जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि राहुल गांधी को 20 फरवरी की सुबह सुल्तानपुर की जिला अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. यह मामला 4 अगस्त, 2018 को एक बीजेपी नेता की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह रुक जाएगी और दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फरवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी. आज का कार्यक्रम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जारी है और शाम 4 बजे खरगे और राहुल गांधी बाबूगंज, अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

11:10 AM

Kalki Dham Shilanyas Speech: कल्कि धाम में क्या बोले योगी?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत में हर नागरिक सुरक्षित है और आस्था का सम्मान भी है. अबू धामी में मंदिर बन गया है और उसके बाद पीएम मोदी ने अब कल्कि धाम का शिलान्यास किया है. अयोध्या में 5 सदी का इंतजार खत्म हुआ है और अब कल्कि धाम के मंदिर का भी शिलान्यास हो गया है.

10:55 AM

Kalki Dham Shilanyas: PM मोदी ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास

कल्कि धाम का शिलान्यास हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम के गर्भगृह की आधारशिला रख दी है. इस मौके पर उनके साथ प्रमोद कृष्णम और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

10:42 AM

संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास, पीएम मोदी कर रहे हैं पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेदी पर बैठे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ वेदी पर सीएम योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी बैठे हैं. मंदिर के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट करवा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं.

10:35 AM

कल्कि धाम पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित कल्कि धाम पहुंच गए हैं, जहां सीएम योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी थोड़ी देर में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

10:28 AM

संभल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में कल्कि धाम पहुंचेंगे, जहां वो शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. सीएम योगी के अलावा राजनाथ सिंह और अन्य कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.

10:02 AM

Sandeshkhali Incident: संदेशखाली का RJD का रिएक्शन

संदेशखाली की घटना पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी राज्य में हो उसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. बीजेपी पर निशाना साधते हुए झा ने कहा कि संदेशखाली में जो हो रहा है, आप उसका राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं. राज्यों को एक पोलराइज वातावरण में झोंक देना चाहते हैं जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.

09:38 AM

Kalki Dham Shilanyas: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे कल्कि धाम

सीएम योगी आदित्यनाथ कल्कि धाम पहुंच गए हैं. पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे संभल पहुंचेंगे. सीएम योगी शिलान्यास कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. सीएम योगी के अलावा राजनाथ सिंह और अन्य कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.

09:21 AM

Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी तलब

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर हुए हमले को लेकर संसद की विशेषाधिकार समिति की आज बैठक होगी. पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और संबंधित जिले के डीएम, एसपी और एसएचओ को तलब किया गया है. संदेशखाली में जब सुकांत मजूमदार पीड़ित महिलाओं से मिलने गए थे तो उनके साथ झड़प हुई थी.

09:00 AM

Bharat Jodo Nyay Yatra Amethi: आज बाबूगंज में राहुल की रैली

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 37वां दिन है. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बाबूगंज में एक रैली करेंगे. हम आज रात अमेठी में रुकेंगे और कल सुबह रायबरेली पहुंचेंगे. हम मंगलवार को लखनऊ में और उसके अगले दिन कानपुर में रहेंगे. फिर हम 22 और 23 फरवरी को 2 दिन आराम करेंगे.

08:39 AM

Kalki Dham Shilanyas: कल्कि धाम के गर्भगृह में मुख्य शिला स्थापित करेंगे प्रधानमंत्री

श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के चेयरमैन आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री कल्कि धाम की नींव रखेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 10:25 बजे यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी श्री कल्कि धाम के गर्भगृह में मुख्य शिला स्थापित करेंगे.

08:15 AM

Kalki Mandir Shilanyas: कौन-कौन पहुंचेगा कल्कि धाम?

संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास का कार्यक्रम आज बहुत ही भव्य होने वाला है. पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे कल्कि धाम पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम पुष्कर धामी, स्मृति ईरानी समेत क्रिकेट खिलाड़ी मोहमद शमी और सुरेश रैना भी पहुंचेंगे. 5 हजार से ज्यादा साधु-संत भी जुटेंगे.

08:03 AM

Sandeshkhali Incident: क्या SC बनाएगा जांच कमेटी?

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के शोषण के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करेगा. इस याचिका में मामले की जांच और उसके बाद की अदालती सुनवाई पश्चिम बंगाल से बाहर करवाने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी के जरिए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. साथ ही 
मणिपुर की तरह 3 जजों की कमेटी गठित करने के अलावा पीड़ितों को मुआवजा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है.

07:40 AM

Chandigarh Mayor Election SC Hearing: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर सुनवाई

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धांधली के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होगी. इससे पहले बीती रात आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के साथ बड़ा सियासी खेला हुआ है. आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट और पार्षद गुरचरण काला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं, महापौर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है. ये पूरा उलटफेर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से ठीक पहले हुआ. आज सुप्रीम कोर्ट में चुनाव में धांधली के आरोपों पर सुनवाई होने वाली है. उससे पहले रविवार को आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में तीनों पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए.

.

07:16 AM

Swami Prasad Maurya New Party: स्वामी प्रसाद मौर्य बनाएंगे नई पार्टी

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी बनाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद पार्टी बनाने का औपचारिक तौर पर ऐलान कर सकतें हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में सपा के महासचिव के पद से इस्तीफा दिया था.

06:52 AM

Lucknow Ground Breaking Ceremony: लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन

पीएम कल्कि धाम में कार्यक्रम खत्म करने के बाद करीब 1:30 बजे लखनऊ के लिए निकलेंगे. आज वहां प्रधानमंत्री तीन दिनों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सज रहा है हर ओर विकास की ऊर्जा और उत्साह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई फार्मा कंपनियां निवेशक के तौर पर सामने आएंगी और यूपी फार्मा के हब के तौर पर जाना जाएगा. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अब दस लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को धरातल पर उतरने के साथ ही एमओयू साइन होंगे.  इतना ही नहीं आने वाले दिनों में इससे रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे लिहाजा तैयारियां जोरों पर हैं.

06:48 AM

Kalki Dham Shilanyas: PM मोदी करेंगे कल्कि धाम का शिलान्यास

पीएम मोदी आज यूपी के संभल जाएंगे जहां वो कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी गर्भगृह में शिलापूजन करेंगे और इस दौरान यूपी के सीएम योगी भी मोदी के साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे संभल पहुंचेंगे और शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण और सभा को संबोधित भी करेंगे. श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. इस कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. आपको बता दें कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, जिन्हें हाल ही में कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था.