Lok sabha Election 2024 Vote From Home: देश की 18वीं लोकसभा के लिए होने वाला 2024 चुनाव कई मायने में खास होने वाला है. चुनाव आयोग ने इस बार हर वोटर्स का विशेष ध्यान रखा है. चुनाव की तैयरियों के बारे में जानकारी देते हुए आयोग ने कहा कि इस बार बुजुर्ग मतदाताओं को वोट देने के लिए संघर्ष नहीं करना होगा.

Lok sabha Election 2024 Vote From Home: देश की 18वीं लोकसभा के लिए होने वाला 2024 चुनाव कई मायने में खास होने वाला है. चुनाव आयोग ने इस बार हर वोटर्स का विशेष ध्यान रखा है. चुनाव की तैयरियों के बारे में जानकारी देते हुए आयोग ने कहा कि इस बार बुजुर्ग मतदाताओं को वोट देने के लिए संघर्ष नहीं करना होगा. बुजुर्ग मतदाताओं के पास पोलिंग बूथ खुद जाएगा. आइये आपको बताते हैं चुनाव आयोग के इस सराहनीय कदम के बारे में.
बुजुर्गों के लिए वोट फ्रॉम होम सुविधा
इस बार के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने की अनुमति होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल और शौचालय जैसी न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी.
मतदान केंद्रों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
-पेय जल
-प्रसाधन
-साइनेज
-रैंप/व्हीलचेयर
-सहायता केंद्र
-मतदाता सुविधा केंद्र
-पर्याप्त रोशनी
भारत के वोटर्स की संख्या
96.8 करोड़ वोटर
49.7 करोड़ पुरुष मतदाता
47.1 करोड़ महिला वोटर
1.8 करोड़ पहली बार मतदाता
88.4 लाख विकलांग व्यक्ति
19.1 लाख सेवा मतदाता
82 लाख मतदाता 85+ वर्ष के हैं
48,000 ट्रांसजेंडर मतदाता
19.74 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष के)
2.18 लाख मतदाता 100 से ऊपर उम्र के
लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल भी जून में खत्म हो जाएगा. आगामी चुनावों में लगभग 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. पिछले संसदीय चुनाव की बात करें तो भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 303 सीटें जीतीं थीं. जबकि कांग्रेस को 52 सीटें ही मिली थीं.