Ae Watan Mere Watan Song Julia: फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’  का रोमांटिक गाना ‘जूलिया’ आउट हो गया. गाने में सारा एक रेट्रो टच के साथ दिखाई दे रही हैं, जो फैंस को बहुत खास लग रहा है. आप भी देखें गाने का शानदार वीडियो.  

Ae Watan Mere Watan Song Julia :  सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ इन दिनों चर्चा में है. इस मूवी को शुरुआत से फैंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कुछ देर पहले फिल्म का लेटेस्ट रोमांटिक गाना ‘जूलिया’ (Julia) रिलीज हुआ है. कुछ ही समय के अंदर गाना इंटरनेट पर छा गया है. फैंस को गाने में सारा का अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने को दिव्या कुमार और शशि सुमन ने गाया है. वहीं, शशि सुमन ने कंपोज भी किया है. 

‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ‘जूलिया’  गाना आउट 

‘ऐ वतन मेरे वतन’ ऐतिहासिक थ्रिलर-ड्रामा पर बेस्ड है. फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें हैं. आज मूवी का रोमांटिक गाना ‘जूलिया’ आउट हो गया है.  ‘जूलिया’ को दिव्या कुमार और शशि सुमन ने गाया है. साथ ही शशि सुमन ने कंपोजिंग भी की है. प्रशांत इंगोले ने गाने को लिखा है.  गाने के लिरिक्स के साथ-साथ वीडियो भी बहुत खास है. सारा के अंदाज और डांस मूव्स पर फैंस का दिल अटक गया है. कुछ ही मिनटों के अंदर गाना इंटरनेट पर छा गया है. 

‘ऐ वतन मेरे वतन’ के बारे में जानें

‘ऐ वतन मेरे वतन’ एक देशभक्ति से भरी थ्रिलर-ड्रामा बेस्ड फिल्म है, जिसमें सारा अली खान लीड रोल में हैं. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित है. वहीं, कहानी दरब फारूकी ने लिखी है. फिल्म में इमरान हाशमी की गेस्ट अपीयरेंस के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव और आनंद तिवारी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. 

फैंस हैं एक्साइटेड

बता दें कि सारा अली खान इस साल ढेर सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. ऐसे में उनके फैंस बहुत खुश हैं. सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म भी बहुत कुछ नया लेकर आने वाली है. बता दें कि 21 मार्च के दिन मूवी अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.  4 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था.