Weird Love story: बिहार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति को अपनी पत्नी को मोबाइल फोन देना  इस कदर भारी पड़ा कि वो उसे छोड़कर प्रेमी के साथ निकल गई. 

Husband Wife News: बिहार के बांका जिले में एक पति को अपनी पत्नी को तोहफे में मोबाइल फोन देना महंगा पड़ गया. मोबाइल फोन मिलने के बाद पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई. पत्नी का जब कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बांका जिला पुलिस के मुताबिक, ये हैरान करने वाली लव स्टोरी अमरपुर थाना इलाके के एक गांव की है. जहां पीड़ित पति नेपाल में रहकर काम करता है. बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी उससे लगातार मोबाइल फोन (Mobile Phone) की मांग कर रही थी. सीमा पार पति अपनी बेगम को मोबाइल दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा था, दूसरी ओर पत्नी उसके अरमानों पर पानी फेरते हुए नई प्रेम कहानी रच रही थी. 

20000 का फोन लिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई

पति-पत्नी की इस कहानी में विलेन पत्नी का प्रेमी निकला. वो लंबे समय से अपनी प्रेमिका को ले भागने की फिराक में था. वो मौका तलाश रहा थास लेकिन मोबाइल न होने की वजह से उसका दांव फेल हो जाता था. इस बीच पति एक हफ्ते पहले घर आया तब उसने 20,000 रूपए की कीमत का स्मार्ट फोन पत्नी को गिफ्ट कर दिया. इसके बाद वापस वो वापस नेपाल चला गया. इसके बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला तीन बच्चों की मां है. पीड़ित पति ने बताया कि नेपाल पहुंचकर कुछ दिन के बाद जब फोन किया तो पत्नी का मोबाइल फोन बंद आने लगा.

पड़ोसी को फोन किया तो उड़ गए होश- मामले की जांच  जारी

उसके बाद अपने पड़ोसी को फोन किया तो पता चला कि वह गांव के ही एक लड़के के साथ भाग गई है. उसके बाद पति वापस अपने घर आ गया. इसकी सूचना अमरपुर थाने को दी. अमरपुर के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, पीड़ित पति के परिजनों का कहना है कि महिला लगातार फोन से बात करती थी, जिसे लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)