
नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक (UCO Bank) ने दिवाली पर हर ब्रांच के टॉप 10 डिफॉल्टर्स के पास मिठाई भेजने वाला अपना सर्कुलर वापस ले लिया है. हाल ही में यूको बैंक ने कहा था कि वह इस दिवाली बैंक के टॉप-10 एनपीए (Non-Performing Assets) बॉरोअर्स को मिठाई के डिब्बे भेजेगा |
ताजा सर्कुलर में बैंक ने कहा कि पहले के कम्युनिकेशन में शामिल निर्देश वापस लिए जाते हैं. इससे पहले 1 नवंबर के सर्कुलर में यूको बैंक ने कहा था, ‘टॉप मैनेजमेंट ने प्रत्येक शाखा के टॉप 10 एनपीए बॉरोअर्स को मिठाई के पैकेट के डिस्ट्रीब्यूशन का सुझाव दिया है. ब्रांच हेड इन बॉरोअर्स से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उन्हें दिवाली के अवसर पर बधाई देते हुए मिठाई का पैकेट देंगे |
इसके अलावा जोनल हेड्स को भी दिवाली के शुभ अवसर पर जोन के टॉप 10 एनपीए बॉरोअर्स से व्यक्तिगत रूप से मिलने और बधाई देने को कहा गया था. पिछले सर्कुलर में बैंक ने कहा था कि ऐसे ग्राहकों के साथ उचित जुड़ाव उनके और बैंक के बीच बनी दूरी को पाट सकता है. इस तरह की गतिविधि सहानुभूति और सद्भाव की संतुष्टि भी पैदा कर सकती है, जिससे कुछ बॉरोअर बैंक में अपना खाता रखने के लिए आगे आ सकते हैं. |