
नई दिल्ली. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बचे दोनों मैच जीतने होंगे | टीम एक मुकाबले में 4 नवंबर शनिवार को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी | हालांकि मैच में बारिश खलल डाल सकती है| कीवी टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है | उसे अंतिम तीनों मैच में हार मिली है| लगातार 4 जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की लय बिगड़ गई है | उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा | इससे उसके 7 मैचों में 8 अंक हैं. वहीं पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं | टूर्नामेंट की बात करें, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है|
न्यूजीलैंड को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना होगा, क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हैनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए |तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को शामिल किया गया है | जेम्स नीशाम भी कलाई में चोट लगा बैठे थे | केन विलियमसन और मार्क चैपमैन भी चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे | हालांकि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा है | ऐसे में बाबर आजम की टीम इसका फायदा उठाना चाहेगी | वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 9 भिड़ंत हुई है. पाकिस्तान की टीम 7 मैच जीतने में सफल हुई है. दूसरी ओर कीवी टीम 2 ही मुकाबले जीत सकी है|
गेंदबाज नहीं कर सके हैं अच्छा प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन फिट हो गए हैं| लेकिन टीम के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 388 रन और 357 रन लुटाए. एम चिन्नास्वामी में फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है| बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर पर टीम का दारोमदार होगा| पिछले मैच में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 160 रन ही बना सकी थी. ऐसे में रचिन रविंद्र, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स पर अहम जिम्मेदारी होगी |
बाबर को पहले शतक का इंतजार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की फॉर्म भी अच्छी नहीं रही है. 3 अर्धशतक के बावजूद वे अब तक शतक नहीं लगा सके हैं. मोहम्मद रिजवान और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक लय में हैं. दोनों की बैटर शतक भी ठोक चुके हैं | इसके अलावा फखर जमां ने चोट के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 81 रन की पारी खेली. इसने भी टीम के मनोबल को बढ़ाया है. मिडिल ऑर्डर में सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद भी कुछ खास नहीं कर सके हैं |