TVS & Bajaj Sales: बीता अक्टूबर का महीना टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो के लिए अच्छा साबित हुआ है. दोनों की बिक्री में उछाल देखा गया है.

TVS & Bajaj Sales In Oct 2023: बीता अक्टूबर का महीना टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो के लिए अच्छा साबित हुआ है. दोनों की बिक्री में उछाल देखा गया है. टीवीएस की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी है जबकि बजाज ऑटो की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी है. हालांकि, अगर वॉल्यूम की बात की जाए तो बिक्री वॉल्यूम में बजाज ऑटो के मुकाबले टीवीएस मोटर कंपनी थोड़ी पीछे रह गई. अक्टूबर 2023 में बजाज ऑटो ने कुल 4,71,188 यूनिट बेची हैं जबकि टीवीएस ने 4,34,714 यूनिट्स की बिक्री की है.

टीवीएस की बिक्री 21% बढ़कर 4,34,714 यूनिट हुई

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 21% बढ़कर 4,34,714 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी की अक्टूबर 2022 में खुदरा बिक्री 3,60,288 यूनिट रही थी. टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से कहा गया कि अक्टूबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 22% बढ़कर 4,20,610 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,44,630 यूनिट थी. घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 25% बढ़कर 344,957 यूनिट पर पहुंच गई, जो अक्टूबर 2022 में 2,75,934 यूनिट थी.

मोटरसाइकिल की बिक्री 23% की बढ़त के साथ 2,01,965 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2022 में 1,64,568 यूनिट थी. स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 22% बढ़कर 1,65,135 यूनिट रही, जो पिछले साल समान अवधि में 1,35,190 यूनिट थी.

बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 19% बढ़ी

बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19% बढ़कर 4,71,188 यूनिट हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 3,95,238 यूनिट थी. बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अक्टूबर में डीलर को भेजी गई यूनिट्स की संख्या 36% बढ़कर 3,29,618 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 2,42,917 यूनिट था. कंपनी के अनुसार, यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री है.