समाजवादी पार्टी चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है | मध्य प्रदेश के टीमकगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब हमको धोखा दे सकती है तो फिर बाकी की तो बात ही अलग है. यह बहुत चालू पार्टी है |

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं | रविवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा | उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग बीजेपी को तो वोट देना ही नहीं साथ में कांग्रेस को भी मत देना | कांग्रेस पार्टी बहुत चालू पार्टी है |

यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी से आपको सावधान रहना है | जब हमें धोखा दे दिया तो फिर तुमा क्या ही कर सकते हो | हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है | इसलिए इन लोगों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है | मध्य प्रदेश के लिए हम लोग लगातार काम करते रहेंगे | हमारा भरोसा राज्य के नौजवानों, बुजुर्गों पर है |

कांग्रेस भी जाति आधारित जनगणना की बात करने लगी है | कांग्रेस इसलिए जाति जनगणना की बात कर रही है क्योंकि उसके जितने वोट थे सभी बीजेपी वालों के पास चले गए हैं | ऐसे में ये पार्टी वोट लेने के लिए जाति जनगणना कराने की बात कह रही है.

सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के बाद बदले अखिलेश के तेवर

दरअसल, जब से मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद सामने आए हैं तब से अखिलेश यादव कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं | अखिलेश ने एक दिन पहले यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था | अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस अब बीजेपी की भाषा बोल रही है |

लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को लेकर होगी चर्चा: अखिलेश

सपा उम्मीदवारों के खरीद फरोख्त के बारे में सवाल किए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इससे कांग्रेस की मंशा का पता चलता है | एमपी के लोगों ने यह देखा है कि अगर किसी पार्टी ने गठबंधन को धोखा दिया है तो वो कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी है. अब लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को लेकर चर्चा होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *