
चुनावी सभा की यात्रा के दौरान सीएम मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट की सूझबूझ ने बड़े हादसे को टाल दिया। तकनीकी खराबी सामने आते ही हेलीकॉप्टर को तुरंत सीएम के फॉर्म हाउस में उतार दिया।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी दल जोर आजमाइश कर रही है। तमाम दलों के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेशभर में रैलियां और प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जनसभा के लिए निकले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान पायलट ने बड़ी सूझबूझ से बड़े हादसे को टाल दिया। तकनीकी खराबी सामने आते ही पायलट ने तुरंत हेलीकॉप्टर को सीएम केसीआर के फार्महाउस पर सुरक्षित उतार दिया। यह घटना तब हुई जब वह देवराकाद्र में एक सार्वबता दें तेलंगाना में 30 नवंबर को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। जिसके नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे। सभी दल जीत का दावा कर रही है। चुनावी सभाओं में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। सभी दल अपनी जीत को लेकर लगातार प्रदेश में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, बीआरएस के तमाम स्टार प्रचारक जीत का दावा कर रहे हैं।