
पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में एंट्री करती दिखाई दे रही हैं| पर इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है | वीडियो मॉर्फ्ड है और इसके साथ छेड़छाड़ कर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है | अब अमिताभ बच्चन ने भी इस डीपफेक वीडियो पर रिएक्शन दिया है |
साउथ की सेंसेशन कही जाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने एक डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) की वजह से चर्चा में हैं | बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो पर आपत्ती जताई है और लीगल एक्शन की मांग की है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किसी और महिला के चेहरे पर एआई की मदद से रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है |
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला जिसने ब्लैकआउटफिट पहना हुआ है वो लिफ्ट में एंट्री करती हैं
| वो काफी मुस्कुरा रही हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं | सोशल मीडिया पर लोग इस महिला को रश्मिका बताकर वीडियो शेयर कर रहे हैं | पर दरअसल ये वीडियो उनकी नहीं है | वीडियो में दिख रही महिला ब्रिटिश इंडियन जारा पटेल है |
वीडियो इतना वायरल हुआ कि ये अमिताभ बच्चन तक भी पहुंच गया. उन्होंने इस डीपफेक वीडियो को एक्सपोज़ करने वाले ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, “हां ये कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूत केस है.” हालांकि रश्मिका ने अपने इस डीपफेक वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है |
कौन हैं जारा पटेल?
जारा के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक वो एक डाटा इंजीनियर हैं | इसके अलावा वो इंस्टाग्राम पर भी एक्टव रहती हैं | इंस्टाग्राम पर जारा पटेल के करीब साढ़े चार लाख फोलोवर्स हैं | लिफ्ट वाला ये वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर 9 अक्टूबर को शेयर किया था | खास बात ये है कि अगर आप वीडियो को शुरू में ध्यान से देखें, तो जब महिला लिफ्ट में एंट्री कर रही हैं, उस वक्त उनका चेहरा ओरिजिनल ही है | हालांकि अगले ही सेकंड रश्मिका मंदाना का चेहरा दिखने लगता है |
एनिमल का इंतज़ार
रश्मिका मंदाना साउथ की दिग्गज अदाकारा हैं और वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबाय से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं | इन दिनों वो अपनी दूसरी हिंदी फिल्म एनिमल की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं | इस फिल्म में वो रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी |