Live update 9 November 2023: देश भर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी दिख रही है. इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनावों का सेमिफाइनल माना जा रहा है. इससे इतर देश दुनिया की खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ

18:10 PM
संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से, सरकार का ऐलान- 19 दिनों में 15 बैठकें
सरकार ने बताया है कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया है कि सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार होगी.
17:56 PM
इजरायल में श्रमिकों, एयर इंडिया फ्लाइट पर धमकी जैसे मामलों पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा –
– वहीं इजरायल में भारतीय श्रमिकों की मांग संबंधित रिपोर्ट्स पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अपने नागरिकों को वैश्विक कार्यस्थल तक पहुंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम समझौतों पर प्रयास करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. कई देश और इजरायल में पहले से ही कई कर्मचारी कार्यरत हैं. हम निर्माण और देखभाल करने वाले क्षेत्रों में द्विपक्षीय ढांचे पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन यह एक दीर्घकालिक पहल है.
– भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार से गोलीबारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सीजफायर उल्लंघन और ड्रोन या फायरिंग के जरिए सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं, यह हमारे द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है. हम हमेशा पाकिस्तान के सामने इस मुद्दे को उठाते हैं. बीएसएफ ने पाकिस्तानी पक्ष के साथ फ्लैग मीटिंग में हाल की घटनाओं का मुद्दा उठाया है. हमने विभिन्न द्विपक्षीय चैनलों के माध्यम से भी इस मुद्दे को उनके सामने रखा है.
– यह पूछे जाने पर कि क्या इजरायल और कनाडा के मुद्दों पर अमेरिका के साथ चर्चा की जाएगी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह 2+2 वार्ता है. अमेरिकी रक्षा सचिव अभी-अभी आए हैं और हम बाद में राज्य सचिव के आने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे संबंधों की प्रकृति और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए, सामयिक मुद्दों, क्षेत्रीय विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. कनाडा पर, यदि वे चर्चा करना चाहते हैं तो हमें सभी मुद्दों पर चर्चा करने में खुशी होगी.
– इसके अलावा मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति शपथ समारोह पर अरिंदम बागची ने बताया कि हमें इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण मिला है. हमारा प्रतिनिधित्व कौन करेगा इस पर फैसला होने के बाद हम आपको बताएंगे.
17:46 PM
कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय बोला- कानूनी टीम फैसला ले रही है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि प्रेस ब्रीफिंग में कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हमने पहले बताया था, कतर की अदालत ने 26 अक्टूबर को 8 भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया, यह फैसला गोपनीय है और केवल कानूनी टीम के साथ साझा किया गया है. वे अब आगे के कानूनी कदम उठा रहे हैं. एक अपील पहले ही दायर की जा चुकी है. हम इस मामले में कतर के अधिकारियों के साथ भी जुड़े रहेंगे. 7 नवंबर को दोहा में हमारे दूतावास ने उन भारतीयों तक पहुंच बनाई है. हम उनके परिवार के सदस्यों के भी संपर्क में हैं. हम सभी कानूनी और दूतावासीय समर्थन देना जारी रखेंगे, और मैं सभी से आग्रह करूंगा कि मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए अफवाहों पर ध्यान ना दें.’
15:03 PM
बिहार विधानसभा में बिना विरोध के पास हुआ 75% आरक्षण वाला विधेयक
आखिरकार बिहार विधानसभा में जातिगत आरक्षण को 65% तक बढ़ाने का बिल पास हो गया है. अब यह कुल मिलाकर 75 प्रतिशत आरक्षण वाला विधेयक होगा. इस विधेयक में OBC-EBC की 43% हिस्सेदारी होगी.
इसका समीकरण कुछ इस तरह से समझें कि बिहार में अभी आरक्षण की सीमा 50% है. EWS को 10% आरक्षण इससे अलग मिलता था. लेकिन, अगर नीतीश सरकार का प्रस्ताव पास हो जाता है तो आरक्षण की 50% की सीमा टूट जाएगी. बिहार में कुल 65 फीसदी आरक्षण मिलने लगेगा. इसके अलावा EWS का 10% आरक्षण अलग रहेगा. ऐसे में कुल मिलकर 75% आरक्षण का स्लॉट बन जाएगा.
14:11 PM
आशुतोष टंडन का निधन
लखनऊ पूर्वी से विधायक आशुतोष टंडन का निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमारी के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
14:09 PM
गुजरात HC से केजरीवाल को तगड़ा झटका, PM मोदी डिग्री विवाद को लेकर दाखिल रिव्यू पिटिशन खारिज
प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को पिछले काफी दिनों से तूल दे रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुजरात हाई कोर्ट से झटका लगा है. हाई कोर्ट ने 31 मार्च के आर्डर को बरकरार रखते हुए केजरीवाल की रिव्यू पिटिशन खारिज कर दी है. जस्टिस बीरेन वैष्णव ने कहा पुनर्विचार याचिका खारिज की जाती है.
14:08 PM
यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म – ये प्रस्ताव पास
योगी ने कहा, ‘हम कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्ताव लाए गए. पहला प्रस्ताव यूपी अंतर्देशीय राजमार्ग के गठन का प्रस्ताव था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा, ‘प्रधानमंत्री के आभारी हैं. उन्होंने पहला इनलैंड वाटर वेज वाराणसी से हल्दिया तक शुरू किया. इससे पर्यटन की सुविधा में बढोत्तरी के साथ लोगों का भरोसा बढ़ा. यूपी में महत्वपूर्ण 12 नदियां जल यातायात के लिए मायने रखती हैं. सभी नदियों में सुविधाएं हो, इसके लिए अथॉरिटी भारत सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगी. कृषि के सामान का निर्यात करेंगे. 178 महत्वपूर्ण परियोजनाओं जिनमें 30500 करोड़ से अधिक खर्च होगा. भगवान राम के भक्तों की आवक को ध्यान रखते हुए अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद केगठन का प्रस्ताव पास किया है.
14:00 PM
अयोध्या में कैबिनेट की बैठक खत्म
अयोध्या में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद सीएम योगी ने रामकथा पार्क में आयोजित प्रेसवार्ता में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है. सीएम योगी ने कहा, ‘यूपी के इतिहास में नया अध्याय जुड़ा है यूपी की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम में आकर अपनी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है. मंत्री परिषद ने अयोध्या धाम में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस दौरान अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा, ‘अयोध्या एक नए युग की ओर जा रही है. पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर आकर्षित हो रही है. पूरी कैबिनेट ने राम जन्मभूमि का दर्शन किया. रामलला मंदिर निर्माण का अवलोकन किया. हम कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्ताव लाए गए. पहला प्रस्ताव यूपी अंतर्देशीय राजमार्ग के गठन का प्रस्ताव था.
13:48 PM
ब्रेकिंग देहरादून में बड़ी डकैती
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान डकैती हुई है. देहरादून पुलिस के दावे हुए हवा हवाई. मुख्य राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाश घुसे डकैती कर हुए फरार. बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही है. सेंट जोसेफ के सामने लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार होगए. राजधानी में दर्जन भर से ज्यादा एसपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती के बावजूद हुई डकैती पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी. करोड़ों रुपए का समान लूट कर हुए फरार. गन पॉइंट पर की गई करोड़ों रुपए की लूट. मौके पर एसपी सिटी सहित पुलिस बल मौजूद है. कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला.
13:41 PM
अयोध्या दीपोत्सव अपडेट
अयोध्या में भव्य दीवाली मनाई जाएगी. इस दौरान दीपोत्सव के लिए 50 देशों के राजदूतों को आमंत्रण भेजा गया है.
13:41 PM
एल्विश यादव की तबियत बिगड़ी
गुरूग्राम से बड़ी खबर आ रही है जहां एल्विश यादव की तबियत बिगड़ी है. उसे डॉक्टरों ने डेंगू,मलेरिया और CBC की जांच कराने को कहा है. एल्विश को डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह भी दी है. गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उसका जो इलाज चल रहा है. वहीं के सूत्रों से से ये जानकारी मिली है.
11:59 AM
रामलला के दर पर योगी
सीएम योगी ने रामलला की पूजा की है. उनकी पूरी कैबिनेट वहां मौजूद है. थोड़ी देर में अहम बैठक होगी.
10:32 AM
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर LoC पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से सांबा के रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की गई है. इस फायरिंग में BSF का एक जवान घायल है. जिसका जम्मू में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बीते तीन हफ्तों में ये चौथी बार पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीज़फायर उल्लंघन के खिलाफ बॉर्डर के लोगों में काफी आक्रोश है. लोग पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
10:31 AM
बैन के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से ट्रकों की एंट्री?
दिल्ली सरकार ने पटाखों और बड़े डीजल वाहनों की एंट्री बैन करा दी थी. लेकिन खबर ये है कि बैन के बावजूद ट्रकों की एंट्री हुई है. इसके साथ यूपी सीमा से आसानी से ट्रकों की एंट्री होने की खबर है. अब भी यूपी सीमा पर कोई रोक नहीं है.
10:29 AM
Delhi Pollution AQI High – कृत्रिम बारिश की तैयारी
गोपाल राय ने कहा, ‘प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कृत्रिम बारिश का सहारा भी लिया जाएगा. आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने उनके साथ बैठक में बताया है कि वायुमंडल में बादल या नमी रहने पर ही कृत्रिम बारिश संभव है. विशेषज्ञों का अनुमान है, ऐसी स्थिति 20-21 नवंबर के आसपास बन सकती है. वैज्ञानिकों का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा.’
10:27 AM
हे भगवान! कैसे बचेगी जान
दिल्ली में सांसों पर संकट मंडरा रहा है. पंजाब और अन्य पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने पर भी रोक नहीं लग पा रही है. इस बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि ऑड-इवन फॉर्मूले के प्रभावों पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के बाद फैसला होगा. वहीं शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में कहा गया है, शीतकालीन अवकाश को समय से पूर्व इसलिए किया गया है, ताकि स्कूल पूरी तरह से बंद हो जाएं और बच्चे व शिक्षक दोनों घर रह सकें.
10:17 AM
आज भी प्रदूषण के गंभीर स्तर से नहीं मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में बनी हुई है. कई महीनों से बंद पड़ा कनॉट प्लेस का स्मॉग टावर आज फिर चलने लगेगा. दिल्ली में 2 नवंबर से ही प्रदूषण का स्तर 390 के ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 और 11 नवंबर को थोड़ी राहत की उम्मीद है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों की नहीं होगी.
08:45 AM
दिल्ली में प्रदूषण से हालत गंभीर मंत्री ने बुलाई बैठक
दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक आज दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में वित्त एवं राजस्व मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन मौजूद रहेंगे.
08:45 AM
दिल्ली को बचाना है
दिल्ली: शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में वृद्धि के खिलाफ उपाय के रूप में NDMC ने लोधी रोड क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
08:41 AM
दिल्ली की हवा से कब कम होगा जहर? जानिए अपने इलाके की एयर क्वालिटी
दिल्ली की हवा में घुला जहर कब कम होगा, इस बारे में अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. आज भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है. दिल्ली में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज दिल्ली में ओवरऑल AQI 421 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में भी एयर पॉल्यूशन का ऐसा ही हाल है. आनंद विहार में 432, आरकेपुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और आईटीओ पर 441 AQI रिकॉर्ड किया गया. वहीं NCR की बात करें तो गाजियाबाद में 370, फरीदाबाद में 414, गुरुग्राम में 397, नोएडा में 397 और ग्रेटर नोएडा में आज 455 AQI है. बता दें कि आज से दिल्ली में एयर पॉल्यूशन और बढ़ने की आशंका है. हालांकि, खराब हवा से निपटने के लिए 20 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है. दिल्ली की AAP सरकार को इसके लिए IIT कानपुर ने प्लान सौंपा है.
मुंबई की हवा भी साफ नहीं
मुंबई में भी एयर क्वालिटी पुअर यानी खराब स्थिति में है.
दिल्ली में एक्यूआई गंभीर स्थिति में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है.
दिल्ली में प्रदूषण से आंखों में जलन
दिल्ली के प्रदूषण पर एक स्थानीय निवासी का कहना है, “प्रदूषण बहुत ज्यादा है. हर किसी को परेशानी हो रही है. हमारी आंखों में जलन हो रही है…”
गुरुग्राम में यात्रियों से भरी वोल्वो बस में आग, 2 की मौत
दिल्ली (Delhi) से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक वॉल्वो बस (Bus) में आग लगने के बाद कुछ लोगों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई. घटना में दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस गुरुग्राम से महोबा जा रही थी. बस तो जलकर पूरी तरह खाक हो गई. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बस संख्या AR 01 K7707 में ये दुर्घटना हुई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आग ने बस को पूरी तरह चपेट में ले लिया.
07:19 AM
तेजस्वी यादव को जन्म दिन मुबारक शुभकामनाएं…
पटनासे खबर है, जहां बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अनपा 34वां जन्मदिन राबड़ी आवास में रात्रि 12:00 मनाया. तेजस्वी यादव ने केक काटा. तेजस्वी ने लालू यादव, राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, मंत्री तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के साथ मनाया जन्मदिन.
07:17 AM
आज यूपी सीएम का अयोध्या दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 09 नवम्बर 2023 को अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए भ्रमण पर आ रहे है. मुख्यमंत्री 11 बजे रामकथा पार्क पर आयेंगे. पूरे मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे. अगले चरण में श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री राम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे. मुख्यमंत्री 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल परिषद की बैठक करेंगे. उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल/निजी सचिव से प्राप्त सूचना के आधार पर दी जा रही है.
07:16 AM
कश्मीर से आतंकवादियों का खात्मा जारी
पिछले हफ्ते श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में J&K पुलिस के एक इंस्पेक्टर घायल हुए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की. उस हमले की जिम्मेदारी TRF-लश्कर ने ली थी. आपको बताते चलें कि 15 दिन पहले सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 5 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया था.
07:15 AM
भारी तादाद में गोला बारूद बरामद
शोपियां में मारे गए आतंकी के पास से हथियार बरामद हुए हैं.
07:11 AM
बीती रात शुरू हुई थी मुठभेड़
कश्मीर के शोपियां में बुधवार देर रात सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक काफी देर तक चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पिछले हफ्ते श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था. इस अटैक की जिम्मेदारी TRF ने ही ली थी.
07:11 AM
शोपियां में आतंकवादी ढेर
कश्मीर जोन पुलिस के इनपुट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कैथोहलान इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया. मारे गए आतंकी की पहचान मयसर अहमद डार के रूप में की गई है. जो हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. वो शोपियां के वेश्रो गांव का रहने वाला था. तलाशी अभियान जारी है.