Madhya Pradesh Election 2023 Live: मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी और कांग्रेस का दावा है कि इस दफा बाजी उनके हाथ लगेगी. चुनावी प्रचार से जुड़ी हर छोटे-बड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में जनता किसके पक्ष में भरोसा जताएगी. उसका फैसला 3 दिसंबर को होगा. चुनावी रण में कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. चुनावी प्रचार में भोपुओं का शोर अब बंद है. दोनों दलों के उम्मीदवार अब डोर टू डोर कैंपेन में जुट गए हैं. प्रचार के दौरान जहां कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की कमियों का जिक्र किया. वहीं बीजेपी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह का काम और पीएम मोदी की छवि वोटर्स के दिल में है और उसका फायदा 17 नवंबर को नजर आएगा जब मतदाता ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
सतना में दिलचस्प जंग
हाल ही में सतना से अलग कर मैहर को नया जिला घोषित किया गया था. भाजपा और कांग्रेस में जहां इसका श्रेय लेने की होड़ मची है वहीं पृथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मौजूदा भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने ‘विंध्य जनता पार्टी’ (विजेपी) का गठन कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इस सीट से इस बार भाजपा ने त्रिपाठी का टिकट काटकर सिंधिया के करीबी श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दे दिया। चतुर्वेदी ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लेकिन तब वह त्रिपाठी के हाथों करीब तीन हजार मतों के अंतर से हार गए थे। सिंधिया जब कांग्रेस से बगावत कर कमल नाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिराकर भाजपा के पाले में चल दिए थे तो मैहर के श्रीकांत चतुर्वेदी भी उनके साथ हो लिए थे.
कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने राजनैतिक पार्टी के प्रचार प्रसार करने पर श्यामलाल सितारे को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित निलंबित कर दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक पार्टी के चुनाव प्रचार-प्रसार किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई, शिकायत की जाँच में पुष्टि की गई है. सहायक शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
अब डोर टू डोर कैंपेन
एमपी में चुनाव प्रचार प्रसार का शोर अब थम चुका है. उम्मीदवार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. अब प्रत्याशी लाउडस्पीकर का नहीं कर सकेंगे.सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशी नहीं करेंगे प्रचार प्रसार. चुनाव आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. टेलीविजन न्यूज पेपर सहित सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रतिबंधित.
17 नवंबर को सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान होगा. मतदान के महापर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है. भोपाल के मतदान केंद्र पर तैनात होने वाले मतदान दलों को लाल परेड ग्राउण्ड में सुबह 7 बजे से सामग्री का वितरण होगा प्रारंभ, पोलिंग पार्टी आज अपने अपने मतदान केंद्रों पर रवाना की जाएंगी. एक मतदान दल में चार कर्मचारी तैनात रहेंगे. मतदान से पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा.