Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. अब प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन में जुट गए हैं. चुनावी प्रचार से संबंधित हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होना है, इस फेज के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस चरण के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. कांग्रेस को उम्मीद है कि एक बार राज्य की कमान उसके हाथ में होगी. सीएम भूपेश बघेल दूसरे चरण के चुनावी प्रचार में कहते रहे हैं कि पहले फेज की 20 सीटों के नतीजे उनके पक्ष में आ रहे हैं, दूसरे चरण में जिन 70 सीटों पर मतदान होने जा रहा है उसमें भी हम कामयाब होंगे. वहीं बीजेपी ने कहा कि किसी के सपना देखने पर रोक नहीं है. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों में साफ हो जाएगा किसके दावे में दम था.
बीजेपी उम्मीदवार के पास से नकदी बरामद
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की पुलिस ने एक गांव में भाजपा उम्मीदवार के वाहन से कथित तौर पर 11.50 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले की पाली-तानाखार सीट से भाजपा उम्मीदवार रामदयाल उइके के वाहन से 11.50 लाख रुपए नकद बरामद किये गए हैं. इस दौरान उइके वाहन में मौजूद थे। कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने पसान पुलिस थाना क्षेत्र (पाली-तानाखार निर्वाचन क्षेत्र) के तहत झुनकीड़ी गांव के पास उइके की गाड़ी को लगभग एक बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और 11.50 लाख रुपये नकद बरामद किए। उइके द्वारा नकदी के संबंध में दस्तावेज पेश करने में विफल रहने के बाद पुलिस ने नकदी और वाहन को जब्त कर लिया है.
‘छत्तीसगढ़ को जिताना है’
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर ट्ववीट कर लिखा कि जय जोहार! आप सबने नाश्ता कर लिया होगा. अब अपना फ़ोन उठाइए और रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को फ़ोन लगाइए, मेसेज भेजिए और कल जरूर मतदान करने के लिए कहिए. उन्हें हर एक वोट की कीमत समझाइए. हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को जिताना है.
दूसरे चरण के लिए तैयारी पूरी
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग तैयारी पूरी कर चुका है. पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर आज रवाना किया जाएगा. इन सबके बीच आयोग ने साफ कर दिया है कि प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध है. जो उम्मीदवार आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवार अब अपनी बात डोर टू डोर कैंपेन के तहत कर सकते हैं. आयोग ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की दिक्कत परेशानी ना हो उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रायपुर में सुरक्षा के खास इंतजाम
रायपुर में मतदान के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती होगी. सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की 37 कंपनियां तैनात रहेंगी. 65 पेट्रोलिंग पार्टी करेगी शहर का निरीक्षण करेंगी. यही नहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रहेगी. इसके साथ ही अब चुनावी इलाकों में बाहरी नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रत्याशी अब डोर टू डोर कैंपेन में जुट गए हैं.